Deprecated: Optional parameter $delete_original declared before required parameter $container is implicitly treated as a required parameter in /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/bluehost-wordpress-plugin/vendor/newfold-labs/wp-module-performance/includes/Images/ImageUploadListener.php on line 32

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/bluehost-wordpress-plugin/vendor/composer/ClassLoader.php:576) in /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
खेल – Indore Samachar https://indoresamachar.net Indore's No.1 News Paper Sun, 01 Jun 2025 09:46:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.2 https://indoresamachar.net/wp-content/uploads/2021/10/cropped-FAVICON-32x32.png खेल – Indore Samachar https://indoresamachar.net 32 32 शुभमन बोले , पांड्या के साथ मतभेद नहीं https://indoresamachar.net/?p=225833 Sun, 01 Jun 2025 09:46:16 +0000 https://indoresamachar.net/?p=225833 नई दिल्ली । गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ उनके किसी भी प्रकार के मतभेद नहीं हैं। दोनो के बीच ये मामला तब उठा जब एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस के दौरान दोनों कप्तानों ने आपस में हाथ भी नहीं मिलाया। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर आये हैं। इसके अलावा जब एलीमिनेटर मुकाबले में शुभमन के विकेट पर पांड्या आक्रामक हुए थे तब भी लगा कि इनके बीच सबकुड ठीक नहीं है। वहीं अब एक पोस्ट के जरिये शुभमन ने इस अटकलों को समाप्त कर दिया है। शुभमन ने पांड्या के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ‘प्यार के अलावा कुछ नहीं साथ ही लिखा कि इंटरनेट पर जो कुछ भी आप देखते हैं उस पर भरोसा न करें।’ इसी को साझा करते हुए पांड्या ने कहा , ‘हमेशा शुभु बेबी।’
गौरतब है किक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल एलिमिनेटर मुकाबले में टाइटंस को 20 रनों से हराया है। अब मुम्बई का मुकाबला क्वालीफायर-2 में पंजाब से होगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा और ये टीम आरसीबी से खेलेगी।

]]>
हार के साथ ही गुजरात बाहर, मुंबई इंडियन 20 रन से जीती, रोहित शर्मा का शानदार अर्धशतक https://indoresamachar.net/?p=225759 Sat, 31 May 2025 01:15:34 +0000 https://indoresamachar.net/?p=225759 चंडीगढ़ । रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक और उसके बाद जसप्रीत बुमराह की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के पहले इलिमेनटर में गुजरात टाइटंस को 20 रन से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 228 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी।
इसी के साथ मुंबई ने क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला एक जून रविवार को पंजाब किंग्स से होगा।
न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को मुंबई ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए। जवाबी पारी में गुजरात 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी। ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, मिचेल सैंटनर और अश्विनी कुमार को एक-एक विकेट मिला। साई सुदर्शन (80 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाए।
मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 50 बॉल पर 81 रनों की पारी खेली। उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। रोहित के अलावा, जॉनी बेयरस्टो ने 47, सूर्यकुमार यादव ने 33, तिलक वर्मा ने 25 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 22 रन की पारी खेली। गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को 2-2 विकेट मिले।

]]>
दिल्ली का विजय रथ रोकने मुंबई को लगाना होगा ऐडी चोटी का दम https://indoresamachar.net/?p=222266 Sat, 12 Apr 2025 12:26:30 +0000 https://indoresamachar.net/?p=222266 नई दिल्ली । आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) जब अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) से भिड़ेगी, तो उसका लक्ष्य जीत की लय को बरकरार रखना होगा। अपने घरेलु मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स का जोश वैसे ही हाई होगा, वहीं एमआई की टीम दो लगातार हार के बाद वापसी के लिए संघर्ष करती नजर आएगी। डीसी ने इस सीजन में चार मुकाबले खेले हैं और चारों में जीत दर्ज कर 8 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि एमआई पांच में से सिर्फ एक मुकाबला जीतकर आठवें स्थान पर है। अब इस मैच में अगर एमआई को डीसी का विजय रथ रोकना है तो उसे ऐडी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा।
डीसी की जीत का सबसे बड़ा आधार कप्तान केएल राहुल की शानदार फॉर्म है। उन्होंने अब तक तीन पारियों में 169.72 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं। पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 93 रन की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने 58 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद टीम को जीत दिलाई। ट्रिस्टन स्टब्स के साथ उनकी 111 रन की साझेदारी निर्णायक रही। स्टब्स भी मिडिल ऑर्डर में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
गेंदबाजी में डीसी के पास मिशेल स्टार्क जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने चार मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप यादव अपनी कलाई की जादूगरी से आठ विकेट ले चुके हैं और उनकी इकोनॉमी भी सिर्फ 5.66 रही है। युवा विप्रज निगम भी खासे प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 18 रन देकर दो विकेट लिए थे।
मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम लगातार बल्ले और गेंद दोनों विभागों में जूझ रही है। सूर्यकुमार यादव को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों से उम्मीद के मुताबिक योगदान नहीं मिल पाया है। रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन लय में नहीं दिखे हैं, जबकि विल जैक्स ने अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेली। हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी में 10 विकेट जरूर लिए हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए हैं। जसप्रीत बुमराह की वापसी टीम के लिए राहत की बात है, लेकिन वह भी लय पकड़ने की कोशिश में हैं।
अरुण जेटली स्टेडियम का ट्रेंड पहले बल्लेबाजी के पक्ष में रहा है, जहां आईपीएल 2024 के सभी पांच मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। ऐसे में टॉस अहम भूमिका निभाएगा। डीसी मौजूदा फॉर्म में खिताब की प्रबल दावेदार दिख रही है, जबकि एमआई को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यहां से हर मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

टीमें :
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), जसप्रित बुमरा, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेलटन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवोन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिज़ाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर।
दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसी, करुण नायर, समीर रिजवी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आशुतोष शर्मा, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार, विप्रज निगम, अजय मंडल, दर्शन नालकंडे, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।
समय : शाम 7:30 बजे।

]]>
ऋषभ बोले, सभी को अपनी शैली में खेलने की आजादी दी थी https://indoresamachar.net/?p=221091 Fri, 28 Mar 2025 09:05:31 +0000 https://indoresamachar.net/?p=221091 हैदराबाद । लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल के दूसरे ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत से बेहद उत्साहित दिखे। सुपरजायंट्स ने इस मैच में पांच विकेट से जीतकर अपना खाता खोला है। पहले मैच में उसे करीबी अंतर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार मिली थी पर इस मैच में टीम ने कोई गलती नहीं की। ऋषभ ने कहा कि वह जीत से बहुत अधिक उत्साहित और हार से बहुत ज्यादा निराश नहीं होना चाहते थे। साथ ही कहा कि सभी खिलाड़ियों को अपनी शैली के साथ खेलने की आजादी दी गयी थी जिसका उन्हें लाभ मिला।
इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। वहीं सनराइजर्स छठे नंबर पर खिसक गयी है। इस मैच में शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी (चार विकेट) और निकलस पूरन के 70 रनों के अलावा मिचेल मार्श के 52 रनों की पारी की भी सुपरजायंट्स की जीत में अहम भूमिका रही।
ऋषभ ने मैच के बाद कहा, ‘ इस जीत से हमें काफी राहत मिली है। इससे एक टीम के रुप में हम उभरकर आये हैं हालांकि अब हम जीत के बाद बहुत ज्यादा उत्साहित और हारने के बाद बहुत ज्यादा निराश नहीं होना चाहते। केवल एक बार में हम केवल एक मैच के बारे में ही सोचते हैं।’ ऋषभ ने शार्दुल की भी जमकर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि टीम में सभी को अपने अनुसार खेलने की आजादी है जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है। ऋषभ ने निकोलस पूरान की आक्रामक पारी को लेकर कहा कि उन्हें पूरी आजाद दी गयी थी जिसका उन्होंने पूरा लाभ उठाया।

]]>
ललित मोदी ने वनुआतु की नागरिकता एक करोड़ में ली, अब भारत आना बड़ी चुनौती https://indoresamachar.net/?p=219665 Sat, 08 Mar 2025 06:29:16 +0000 https://indoresamachar.net/?p=219665 नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने भारतीय पासपोर्ट को सरेंडर करने के लिए आवेदन कर दिया है। उन्हें वनुआतु की नागरिकता मिल गई है।
ललित मोदी मनी लॉन्ड्रिंग औऱ विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन के आरोपी हैं। एजेंसियों से बचने के लिए वह 2010 में ही भारत छोड़कर भाग गए थे। वहीं अब किसी और देश की नागरिकता मिलने के बाद ललित मोदी का प्रत्यर्पण और भी मुश्किल हो गया है।
जिस देश की नागरिकता मिलने का दावा किया गया है वह एक छोटा सा देश है जो कि प्रशांत महासागर के एक द्वीप में ही फैला हुआ है। प्रत्यर्पण संधि के मामलों में यह देश पहले से ही कुख्यात है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, उसने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन किया है। माना जा रहा है कि ललित मोदी लंबे समय से लंदन में ही रह रहा है। जिस तरह से मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी उसी तरह का दांव ललित मोदी ने भी खेला है। अंतरराष्ट्रीय सूत्रों के मुताबिक ललित मोदी को 30 दिसंबर 2024 को ही वनुआतु की नागरिकता मिल गई थी।जयसवाल ने कहा, कानून के मुताबिक जिस तरह से भी संभव होगा हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। ललित मोदी पर 2009 में आईपीएल के लिए 425 करोड़ की टीवी डील करने में नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। ललित मोदी अब जिस देश के नागरिक हैं वह देश प्रशांत महासागर में करीब 80 छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बना है। इस देश की आबादी करीब 3 लाख ही है। 1980 में यह देश फ्रांस और ब्रिटेन से स्वतंत्र हुआ था। वनुआतु इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम के तहत नागरिकता देता है। यहां एक आवेदन पर करीब 1.3 करोड़ रुपये का खर्च आता है। ऐसे में वनुआतु की नागरिकता लेना बेहद आसान है।

]]>
जादरान का शतक, अफगानिस्तान जीता, इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर https://indoresamachar.net/?p=219006 Thu, 27 Feb 2025 01:58:49 +0000 https://indoresamachar.net/?p=219006 लाहौर । अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी में 8 रन से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लिश टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने बैटिंग चुनी। टीम ने 7 विकेट खोकर 325 रन बनाए। इंग्लैंड 317 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान से आखिरी ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई ने 13 रन डिफेंड किए। उन्होंने 5 विकेट लिए। टीम से इब्राहिम जादरान ने 177 रन बनाए। इंग्लैंड से जो रूट ने 120 रन की पारी खेली।

]]>
आई.के. कॉलेज के छात्र औरंगजेब को 38वें राष्ट्रीय खेलों (कुश्ती) में कांस्य पदक – https://indoresamachar.net/?p=218257 Sun, 16 Feb 2025 13:49:00 +0000 https://indoresamachar.net/?p=218257 इन्दौर । औरंगजेब खान ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वेट कैटिगरी 77 किग्रा ग्रीको-रोमन कुश्ती में उत्तराखंड के पुष्कर को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी बधाई दी और कहां है कि की राष्ट्रीय खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस्लामिया करीमिया समिति के अध्यक्ष इरफान मुल्तानी, शफीक मुल्तानी, अलानूर मुल्तानी, साबिर शाह, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. रफीक खान, रेहान खान और समस्त स्टाफ एवं समस्त खिलाड़ियों ने उनको बधाई दी है और उनके भविष्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
इस्लामिया करीमिया महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. जाकिर हुसैन ने कहा कि हम औरंगजेब की उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हैं और उनके कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हैं। यह हमारे कॉलेज के लिए एक गौरवशाली पल है और हमें औरंगजेब का हमारे कॉलेज का हिस्सा होने पर गर्व है। उनकी उपलब्धि पर खुश होकर यह कामना करते हैं कि वह जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करे और शहर के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन करे।

]]>
बुमराह की गिनती महानतम खिलाड़ियों में होगी : हेड https://indoresamachar.net/?p=212895 Tue, 03 Dec 2024 05:59:54 +0000 https://indoresamachar.net/?p=212895 एडिलेड । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि आने वाले समय में उनकी गिनती महानतम खिलाड़ियों में होगी। बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
हेड ने कहा, ‘बुमराह को इस खेल को खेलने वाले सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाना जाएगा। अभी हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह हमारे लिए किस प्रकार की चुनौती पेश करते हैं। उसके खिलाफ खेलना अच्छा है। जब मैं भविष्य में अपने करियर पर नजर डालूंगा तो बड़े गर्व से अपने पोते पोतियों को बताऊंगा कि मैंने बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना किया था। इसलिए उनके खिलाफ खेलना नुकसानदेह नहीं है। उम्मीद है मुझे आगे भी उनके खिलाफ खेलने का अवसर मिलेगा हालांकि उनका सामना करना चुनौती पूर्ण है।
हेड भारत के खिलाफ पर्थ में अर्धशतक बनाने वाले अकेले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थे जब बुमराह के सामने शीर्ष क्रम रनों के लिए संघर्ष कर रहा था तो वह जमे रहे। इस खिलाड़ी ने कहा, ‘यह निश्चित है कि अन्य खिलाड़ी इसके बाद भी मुझसे बल्लेबाजी की सलाह नहीं लेंगे क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी के खेलने का अपना तरीका होता है। दोनों टीमें अब शुक्रवार से एडिलेड में दिन-रात का टेस्ट खेलेंगी जहां भारतीय टीम साल 2020 में 36 रन पर आउट हो गयी थी। हेड ने उस मैच को याद करते हुए कहा, ‘मुझे याद है कि वह मैच जल्दी समाप्त हो गया था। हमने उस मैच का भरपूर आनंद लिया था। फिर से ऐसा करना अच्छा होगा पर मुझे नहीं लगता कि अगले मैच में ऐसा करना आसानप होगा।
हेड ने ये भी कहा कि टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी इकाई के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है जिससें उन्होंने कहा था कि दोनो विभागों को पूरी क्षमता और जिम्मेदारी से प्रदर्शन करना होगा। हेड को पूरा विश्वास है कि पहले टेस्ट में करारी हार के बावजूद उनकी टीम वापसी करने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम विपरीत हालातों से अच्छी तरह से निपटती है। पिछले तीन या चार वर्षों में हमने हर चुनौती का अच्छी तरह से सामना करते हुए वापसी की है।।

]]>
बिहार सरकार ने भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए इनाम घोषित किये https://indoresamachar.net/?p=211911 Thu, 21 Nov 2024 07:34:36 +0000 https://indoresamachar.net/?p=211911 पटना । बिहार सरकार ने भारतीय महिला हॉकी टीम को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब जीतने पर बधाई देते हुए कहा है कि टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 10-10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। भारतीय टीम ने बुधवार को यहां के राजगीर स्टेडियम में हुए फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर खिताब जीता है। इस जीत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीम को बधाई देते हुए इनाम घोषित किया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, राजगीर के राज्य खेल अकादमी एवं बिहार खेल विश्वविद्यालय-सह-राज्य खेल परिसर में आयोजित एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत की जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं। बिहार में पहली बार आयोजित एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत ने फाइनल मुकाबले में चीन पर 1-0 से जीत दर्ज कर इतिहास रचा है जो सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यह जीत भारतीय टीम की कड़ी मेहनत, ऊर्जा और धैर्य के साथ ही दृढ़ संकल्प को दिखाती है। उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम को भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं भी दीं।
साथ ही उन्होंने लिखा, राज्य सरकार विजेता टीम के सभी सदस्यों एवं टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह को 10-10 लाख रुपये नकद राशि से पुरस्कृत करेगी। टीम के सहयोगी स्टाफ को भी पांच-पांच लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी। इसके अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी टीम को बधाई और शुभकामना देते हुए खिलाड़ियों और कोच को पुरस्कृत करने की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ेगा।

]]>
भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की https://indoresamachar.net/?p=207471 Sun, 22 Sep 2024 08:05:19 +0000 https://indoresamachar.net/?p=207471 अश्विन की रही अहम भूमिका
चेन्नई । भारतीय टीम ने यहां के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेल गये पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम की जीत में आर अश्विन की अहम भूमिका रही। अश्विन ने जहां पहली पारी में शतक लगाया। वहीं दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर बांग्लादेशी टीम को समेट दिया। भारतीय टीम ने इस मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम खेल के चौथे दिन ही पहले सत्र में 234 रनों पर ही आउट हो गयी।
इस मैच में अश्विन के शतक से ही भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए। वहीं बांग्लादेशी टीम इसके जवाब में 149 रनों पर ही आउट हो गयी। इस प्रकार भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 227 रनों की विशाल बढ़त मिली। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी। ऐसे में बांग्लादेश की टीम जीत के लिए 515 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला जो वह हासिल नहीं कर पायी।
515 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ने आक्रामक शुरुआत की। दोनों ने ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंदों पर अच्छे शॉट लगाये। टीम ने टी-ब्रेक तक ही बिना विकेट खो 50 से अधिक रन बना लिये पर पर जाकिर हसन 35 और शादमान के 33 रनों पर आउट होने के बाद टीम की बल्लेबाजील बिखर गयी। शादमान के बाद मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम भी एक के बाद एक आउट हो गये। इसके बाद ये सिलसिल पारी रहा। बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे से करते हुए पहले सत्र के अंदर 76 रन जोड़ कर बाकी बचे छह विकेट गंवा दिये। भारतीय टीम की ओर से अश्विन ने छह जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए
वहीं इससे पहले दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल और रोहित टीम शुरुआत में ही आउट हो गये। जायसवाल 10 जबकि रोहित 5 रन बनाकर आऊट हो गए। विराट भी 17 रन ही बना पाये। इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारियां खेलकर भारतीय टीम को संभाला। ऋषभ ने जहां 128 गेंदों पर 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए जबकि शुभमन ने 176 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 119 रन बनाए। वहीं केएल रहुल ने 22 रन बनाये।

]]>