जयपुर । राजस्थान में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद अब डाक मतपत्रों का पहुंचना शुरू हो गया है लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से संपादित करवाने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों जिनकी ड्यूटी लोकसभा चुनाव में लगी थी, उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलट के माध्यम से किया था, अब इन पोस्टल बैलट के पहुंचने का सिलसिला कलेक्ट्रेट में शुरू हो गया है।
पोस्टल बैलट के लिए निर्वाचन विभाग ने विशेष तरह की तैयारी भी की है जिसके तहत इन डाक मतपत्रों को एकत्रित कर 23 मई के दिन काउंट किया जाएगा जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट की तो जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में अभी तक कुल 13177 डाक मतपत्र मिले हैं, जिनमें से 5015 मतपत्र सर्विस वोटरों के हैं. वहीं जयपुर सिटी की बात करें तो 8205 डाक मतपत्र अभी तक कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं, जिनमें से 691 सर्विस वोटरों के हैं. इस तरह से अभी तक जयपुर कलेक्ट्रेट में कुल डाक मतपत्र 21382 आ चुके है। चुनाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे डाक मतपत्र प्रभारी राजीव कुमार पांडे ने बताया कि 23 मई को 8 बजे तक जो डाक मतपत्र रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से मिल जाएंगे. उन्हें काउंटिंग में गिना जाएगा 8 बजे बाद यानी कि काउंटिंग शुरू होने के बाद किसी भी डाक मतपत्र को अवैध माना जाएगा।
अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 17 मई , 2019