भोपाल ।सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को नीमच जिला चिकित्सालय परिसर में एक कार्यक्रम में दस संजीवनी एंबुलेंस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार, विधायक मनासा अनिरुद्ध मारू, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका मेहर सिंह जाट, जन-प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा एवं अतिथियों ने संजीवनी वाहनों के चालकों को पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन भी किया। जिले को मिले इन 10 संजीवनी वाहनों से मरीजों को रेफरल की सुविधा उपलब्ध होगी और उन्हें त्वरित उपचार की सुविधा मिल सकेगी। श्री सखलेचा ने विधायक श्री परिहार और श्री मारू के साथ जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।