मुख्यमंत्री चौहान ने विशेष समीक्षा के दौरान बड़वानी के नवाचारों को सराहा

बड़वानी/इन्दौर । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को प्रातः 6.30 बजे बड़वानी और राजगढ जिले की विशेष समीक्षा वीसी के माध्यम से की । इस दौरान उन्होंने बड़वानी जिले में हुये नवाचार ‘‘पहुंच‘‘ एवं ‘‘मिशन उम्मीद‘‘ की जमकर प्रशंसा की। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले के प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग एवं मंत्री प्रेमसिंह पटेल के द्वारा इन योजनाओं के आ रहे बेहतर परिणाम की जानकारी देने पर, इन्हें प्रदेश स्तर पर लागू करने के लिये कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा को दोनों अभियान की विस्तृत पीपीटी बनाकर भेजने एवं आयोजित होने वाली कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस में इसका प्रजेन्टेशन देने के भी निर्देश दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़वानी जिले में उनके ‘‘अंकुर‘‘ अभियान के तहत आशाग्राम के शिवकुंज और रेवाकुंज पर हुऐ सफल पौधारोपण के कार्य की भी प्रशंसा की तथा शीघ्र ही बड़वानी आकर इन कार्यो के परिणाम देखने की भी इच्छा जाहीर की । मुख्यमंत्री के वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग ने बालाघाट से तो मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बड़वानी एनआईसी के माध्यम से सहभागिता करते हुये जिले के नवाचारों को सराहते हुये इन्हें प्रदेश स्तर पर लागू करने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया, साथ ही इन नवाचारों और अंकुर अभियान के तहत हुये रचनात्मक कार्यो को देखने का भी अनुरोध करने पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही बड़वानी आकर इन नवाचारों को स्वयं भी देखेंगे।
मुख्यमंत्री ने विडियो कान्फ्रेसिंग समीक्षा के दौरान कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार डामोर से अमृत सरोवर, पुष्कर धरोवर समृद्धि योजना, जिले के नवाचार ‘‘पहुंच‘‘, ‘‘मिशन उम्मीद‘‘ अभियान, पेयजल की उपलब्धता हेतु किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश भी दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला से भी जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये किये गये कार्यो की जानकारी प्राप्त कर आदेशित किया कि गुण्डो, माफिया लोगो के मंसूबो को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाये, जिससे आमजनों को कोई भी परेशान न करने पाये।