इन्दौर । आज इन्दौर के हवा बंगला क्षेत्र के विदुर नगर में शहर के तीसरे महिला मैकेनिक गैरेज की शुरुआत हुई। समान सोसायटी द्वारा महिलाओं को मैकेनिक रोजगार में लाने के परिणामस्वरूप अब तक दो महिला मैकेनिक गैरेज स्थापित है जो शहर के पालदा एवं पीपल्याहाना क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं। समान सोसायटी द्वारा मशहूर टायर कंपनी ‘ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के सहयोग से यह तीसरा गैराज स्थापित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि समान सोसायटी द्वारा पिछले सात वर्षों से इन्दौर में महिलाओं को तकनीकी रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप इन्दौर को देश का पहला महिला मैकेनिक गैरेज की स्थापना का गौरव हासिल हुआ है। संस्था के निदेशक राजेन्द्र बंधु के अनुसार ‘ यंत्रिका सर्विस सेंटर के नाम से स्थापित यह गैराज महिला मैकेनिक ही संचालित करेगी तथा यहां बाईक रिपेयर व्यवसाय के साथ ही आसपास के क्षेत्र की महिलाओं को मैकेनिक का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। संस्था द्वारा अगले एक वर्ष में इस क्षेत्र की 50 महिलाओं को मैकेनिक कौशल का प्रशिक्षण देकर विभिन्न कंपनियों के सर्विस सेंटर्स पर मैकेनिक के रूप में नौकरी दिलवाई जाएगी तथा जो महिलाएं स्वरोजगार की इच्छुक होगी, उन्हें उसके लिए मदद दी जाएगी।’
सर्विस सेंटर के उद्घाटन समारोह में ब्रिजस्टोन इंडिया प्रा. लि. के प्लांट मैनेजर श्री उदय वागड़े एवं कंपनी के सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर श्री मधुसुदन मोरछले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समान सोसायटी का यह महिला मैकेनिक कार्यक्रम ब्रिजस्टोन इंडिया के सीएसआर पार्टनरशिप के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। विदुर नगर में स्थित इस सर्विस सेंटर में प्रशिक्षण हेतु 45 महिलाओं द्वारा प्रवेश लिया जा चुका है। ये महिलाएं विभिन्न बैचेस में आकर मैकेनिक प्रशिक्षण प्राप्त करेगी।