ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेजा भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा है कि वह अगले साल विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने का प्रयास करेंगे। नीरज विश्व एथलेटिक्स की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। नीरज इस बार भी पदक जीतने की दौड़ में शामिल थे पर दो मीटर के फासले से वह स्वर्ण हासिल नहीं कर पाये। नीरज ने 88.13 मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीता। वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.54 मीटर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। ।
गौरतब है कि भारत की ओर से विश्व चैम्पियनशिप में इससे पहले एकमात्र कांस्य पदक साल 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में जीता था। इस प्रकार रजत जीतकर नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का 19 साल का सूखा समाप्त कराया । इस मुकाबले के बाद नीरज ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के एक वीडियो में कहा, ‘काफी अच्छा लग रहा है आज। देश के लिए रजत जीता है। अगले साल फिर विश्व चैम्पियनशिप है और उसके स्वर्ण जीतने का प्रयास करुंगा। ‘
अगली अबार विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में खेली जाएगी। उन्होंने साथ ही कहा, ‘मैं साइ, टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना), एथलेटिक्स महासंघ और भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होने मेरा इतना समर्थन किया। मुझे विदेशी कोच के साथ ही देश से बाहर ट्रेनिंग दी जिस कारण अब में विदेश में हर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खेलने के लिए सक्षम बना हूं।’ साथ ही कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि हर खेल में ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा और हमारा देश खेल में लगातार आगे बढ़ेगा।’ नीरज के रजत जीतने पर उन्हें एथलेटिक्स महासंघ के अलावा देश भर में खेल प्रशंसकों ने बधाईयां दी हैं। नीरज के घर और आसपास के इलाकों में जश्न का महौल है। सभी नीरज की सफलता से उत्साहित हैं।