लंदन । इंग्लैंड में इन दिनों भारतीय मूल के ऋषि सुनक की चर्चा आम है और यह इसलिए की वे वहां के पीएम बनने की दौड़ में शामिल है। ऋषि सुनक को हाल ही में जन्माष्टमी पूजा के बाद लंदन में गौ पूजा करते हुए देखा गया है। ऋषि सुनक की गौ पूजा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही। वीडियो में कंजरवेटिव पार्टी के नेता अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ गाय की विधि विधान से पूजा करते दिख रहे हैं। वीडियो में, सुनक को अपनी पत्नी और इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी के साथ गाय की आरती करते हुए देखा जा सकता है। ऋषि इस दौरान पीतल के गिलास से गाय को पवित्र जल अर्पित कर रहे थे, जिसके बाद पुजारी के द्वारा दिए गए एक मिट्टी के दीपक से वह बचे हुए अनुष्ठान पूर्ण करते हुए गाय से आशीर्वाद ले रहे हैं। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई और हिंदू समुदाय के बीच दिन भर चर्चा का विषय बनी रही।
ऋषि सुनक जन्माष्टमी मनाने के लिए भी चर्चा में आये थे। उन्हें लंदन के पास स्थित भक्तिवेदांत मंदिर में अपनी पत्नी अक्षता के साथ देखा गया था। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर धार्मिक उत्सव की तस्वीरें भी साझा की। उन्होंने पोस्ट पर लिखा, ‘आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी मनाने के लिए भक्तिवेदांत मनोर मंदिर गया, जो लोकप्रिय हिंदू त्योहार और भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन है।’
प्रधानमंत्री पद के लिए सुनक की टक्कर विदेश मंत्री लिज ट्रस के साथ चल रही है। 42 वर्षीय ऋषि सुनक बोरिस सरकार में बतौर वित्त मंत्री काम कर चुके हैं। उनके द्वारा कोरोना काल में शुरू किये गए राहत पैकेज ने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाए रखा है।