बालाकोट हमले से प्रेरित एक बेहतरीन फिल्म “सेक्टर बालाकोट” आने वाली है। मुम्बई में इस फ़िल्म के पोस्टर, टीज़र, ट्रेलर और इसके देशभक्ति भरे गीत “वंदे मातरम” को मशहूर ऎक्टर डायरेक्टर प्रोड्यूसर सोहैल खान ने लॉन्च किया।
इस कार्यक्रम में फ़िल्म का टीज़र, ट्रेलर और वंदे मातरम गाना दिखाया गया, जिसे सभी ने पसन्द किया। इस फिल्म में अश्मित पटेल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि उनके अलावा फेमिना मिस इंडिया जिनल पंड्या, विपुल गुप्ता (स्पेशल 26 फेम) जितेंद्र त्रेहान और पुनीत इस्सर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। सोहैल खान ने बताया कि मैंने फ़िल्म सेक्टर बालाकोट का ट्रेलर, टीज़र और गीत देखा, मुझे एक अच्छी कोशिश लगी। सभी एक्टर और टेक्नीशियन ने मुझे लगता है कि इसमें 200 प्रतिशत दिया है। फ़िल्म का सब्जेक्ट अच्छा है।