नवाज का दावा: पाकिस्तान दुनिया से बहुत पीछे,आसान नहीं हैं हालात सुधारना

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दावा किया है कि दुनिया में कई देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं लेकिन पाकिस्तान काफी पिछड़ गया है। हालात इतने ज्यादा खराब हैं कि पटरी पर लाना काफी कठिन होगा। पूर्व पीएम ने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने न केवल पाकिस्तानी रुपए को डॉलर के मुकाबले 104 तक सीमित कर दिया था, बल्कि कैश की कमी वाले देश से बिजली कटौती को भी खत्म कर दिया था। उन्होंने नाम लिए बिना पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पीटीआई और उसके संस्थापक इमरान खान पर ताजा हमला बोला और अफसोस जताया कि खैबर पख्तूनख्वा के लोगों ने एक ‘झूठे’ को वोट दिया।
नवाज शरीफ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शहर मनसेहरा में एनए-15 पर चुनाव लड़ रहे हैं। सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में पिछड़ गया है और देश का पुनर्निर्माण करना होगा। नवाज का ये बयान तब आया जब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) सहित अन्य पार्टियां चुनावी प्रचार तेजी से कर रही हैं।पाकिस्तान के नेता 24 करोड़ की आबादी वाले मुल्क की आवाम को लुभाने के लिए जमकर चुनावी प्रचार कर रहे है। 2013 के चुनावों को याद करते हुए नवाज ने कहा कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने केपी में गठबंधन सरकार बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था, हालांकि, उनकी संख्या के कारण उन्होंने सरकार बनाने से मना कर दिया। पीएमएल-एन के सुप्रीमो ने 2013 से जनवरी 2023 तक प्रांत पर शासन करने वाली पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन लोगों ने इस प्रांत को बर्बाद कर दिया है। मैं केपी के लोगों से पूछता हूं कि पीटीआई ने अपने 10 साल के शासन के दौरान क्या किया।