मुंबई । शेयर बाजार में शुक्रवार को छुट्टी के बाद कमजोरी देखने को मिल रही है। बाजार गिरावट के साथ खुला है। बाजार में गुरुवार को ईद के चलते छु्ट्टी थी। इसके बाद शुक्रवार सुबह से ही बाजार में गिरावट देखी जा रही है। दोपहर करीब एक बजे बीएसई सेंसेक्स 614 अंकों की गिरावट के साथ 74,435 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 172 अंकों या 0.80 प्रतिशत कमजोर होकर 22,573 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स शुक्रवार को अमेरिका के महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद गिरावट के साथ खुले हैं। निवेशकों का ध्यान अब घरेलू बाजार में कंपनियों के आने वाले तिमाही परिणामों पर टिकी हुई है। इस बीच गौतम अडानी की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है। अडानी की 9 कंपनियों के शेयर लुढ़कर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा गिरावट एसीसी में देखी जा रही है। अडानी के शेयरों में गिरावट के चलते निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
शुक्रवार अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। इसमें दोपहर एक बजे के करीब अडानी टोटल गैस में 0.50 प्रतिशत, एसीसी सीमेंट (एसीसी) में 1.27प्रतिशत, ग्रुप की होल्डिंग कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 0.97प्रतिशत, अंबूजा सीमेंट में 1.64प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन में 0.51प्रतिशत, अडानी पॉवर (में 1.33प्रतिशत, अडानी विल्मर में 0.98 प्रतिशत और अडानी ग्रीन एनर्जी में 0.36 फीसदी की गिरावट आई है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में ही तेजी देखने को मिल रही है। यह शेयर 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।