इस्कॉन की जगन्नाथ रथयात्रा का घर-घर न्यौता देने के लिए निकली प्रभातफेरी –

:: सुखलिया क्षेत्र में भक्तों ने किया स्वागत – आज शाम को विद्याधाम मंदिर से निकलेगी मनुहार यात्रा ::
इन्दौर । निपान्या स्थित राधा गोविंद (इस्कॉन) मंदिर की रविवार, 7 जुलाई को विमानतल मार्ग स्थित विद्याधाम मंदिर से दोपहर 2 बजे निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा का निमंत्रण देने के लिए गुरुवार को सुबह इस्कॉन गुरूकुल के विद्यार्थियों, भक्तों और संतों ने बापट चौराहा स्थित खाटू श्याम मंदिर से अल सुबह संकीर्तन यात्रा निकालकर आम भक्तों को रथयात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया।
रथयात्रा प्रभारी हरि अग्रवाल, संयोजक किशोर गोयल एवं शैलेन्द्र मित्तल ने बताया कि रथयात्रा के प्रति आम लोगों के जबर्दस्त उत्साह को देखते हुए इस बार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रभातफेरी एवं सांध्य फेरी निकालकर भक्तों को न्यौते दिए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में गुरुवार सुबह इस्कॉन गुरूकुल के वेदपाठी छात्रों और भक्तों ने मंदिर से भजन संकीर्तन करते हुए प्रभातफेरी निकाली जो हरे रामा हरे कृष्णा और भगवान जगन्नाथ के जयघोष करते हुए भक्तों को घर-घर पहुंचकर निमंत्रण दे रही थी। प्रभातफेरी प्रभारी श्रीमती रेखा गुप्ता ने बताया कि प्रभातफेरी में मुख्य रूप से इस्कॉन इन्दौर के अच्युतगोपाल प्रभु, अद्रिधरण प्रभु, रणवीर प्रभु, कन्हैयालाल शर्मा, सुरजीत वालिया, ओम पानेरी, अन्नू जादौन, दिनेश खिल्लन, बंटी ठाकुर, देवराज सोंलंकी सहित बड़ी संख्या में सुखलिया क्षेत्र के भक्तों ने शामिल होकर प्रभातफेरी का स्वागत किया। प्रभातफेरी ने सुखलिया, मारुति नगर, बापट चौराहा, भारत माता मंदिर आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया।
:: आज शाम को विद्याधाम से मनुहार यात्रा ::
शुक्रवार, 5 जुलाई को सायं 5 बजे विमानतल मार्ग स्थित विद्याधाम मंदिर से मनुहार यात्रा निकाली जाएगी, जो विद्याधाम से बड़ा गणपति, टोरी कार्नर, गोराकुंड, खजूरी बाजार, राजबाड़ा होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचेगी।यात्रा में शामिल इस्कॉन से जुड़े संत एवं भक्त रथयात्रा में शामिल होने का न्यौता देते हुए चलेंगे।