खाटू श्याम मंदिर में कॉरिडोर…..विरोध में उठने लगे सुर

सांसद ने कहा इस लेकर लोगों से चर्चा करे सरकार
जयपुर । राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने बजट में सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में कॉरिडोर बनवाने की घोषणा की। इसके चलते शर्मा सरकार की ओर से वर्ष 2041 को देखकर मास्टर प्लान लागू करने की तैयारी की जा रही है। इस मास्टर प्लान को लेकर अभी से लोगों का विरोध उभर कर आने लगा है। लोगों के मन में मास्टर प्लान को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में सांसद अमराराम ने लोगों की समस्याओं को जायज बातकर राजस्थान सरकार को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि यदि लोगों की मांगें नहीं मानी गई….आंदोलन होगा।
वित्तमंत्री दीया कुमारी ने बजट में खाटू श्याम मंदिर में बाबा काशी विश्वनाथ की तरह कॉरिडोर बनवाने की घोषणा की। इसके लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया। इसके अलावा खाटू श्याम मंदिर के सौंदर्यकरण को लेकर वर्ष 2041 के मास्टर प्लान प्रारूप के अनुसार विकास कार्य करवाएं जाने पर भी योजना है। सरकार की ओर से सड़कों की चौड़ाई, आमजन को सुविधाएं, चौराहे का निर्माण, पार्क निर्माण और सौंदर्यकरण सहित विकास कार्य करवाने की योजना बनाई गई है।
इस लेकर लोगों का कहना है कि मास्टर प्लान कस्बे के लोगों की सहमति के बिना तैयार किया गया। प्लान तैयार करने से पहले आमजन से इसके बारे में चर्चा करनी चाहिए। लोगों को मास्टर प्लान के तहत पता होना चाहिए कि उनकी कितनी जमीन और मकान इसके अंतर्गत आएंगे। बता दें कि खाटू श्याम कस्बे में मास्टर प्लान के लागू होने पर कई लोगों के मकान और दुकान ध्वस्त होने और जमीनों को अधिकरण किया जाएगा।
इस दौरान सांसद अमराराम ने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। इसके बाद उन्होंने लोगों की मांग को जायज बताकर अनुसंधान अधिकारी और नगर नियोजन अधिकारी से बात कर मास्टर प्लान की विसंगतियों को दूर करने के लिए कहा है।