उज्जैन में डमरू वादन का बना विश्व कीर्तिमान –

:: 1500 डमरू वादकों ने भस्म आरती की धुन पर दी प्रस्तुति ::
उज्जैन/इन्दौर । महाकाल की नगरी को डमरू की नाद से गुंजायमान करने की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की एक इच्छा आज उस वक्त साकार हो गई, जब 1500 डमरू वादकों ने जब भस्म आरती की धुन पर डमरू वादन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उज्जैन का नाम दर्ज कराया। महाकाल लोक के शक्तिपथ पर प्रातः 11 बजे 1500 डमरू वादकों ने भस्म आरती की धुन पर करीब 10 मिनिट तक डमरू वादन की विशेष प्रस्तुति देकर कर विश्व कीर्तिमान रचा। उज्जैन का नाम सबसे अध‍िक लोगों द्वारा एक साथ डमरू बजाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया। गिनीज बुक के प्रतिन‍िध‍ि ऋष‍िनाथ ने विश्व कीर्तिमान बनाने की घोषणा कर प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस मौके पर उज्जैन के सांसद अनिल फरोजिया, उमेशनाथ महाराज, महापौर मुकेश टटवाल, विधायक सतीष मालवीय भी उपस्थ‍ित थे। सावन के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल सवारी में भी भोपाल और उज्जैन के डमरु वादकों के दलों ने विशेष प्रस्तुति दी। बाबा महाकाल की अवंतिका नगरी में उत्साह, उमंग और भक्ति का विहंगम दृश्यों के बीच महाकाल के भक्तों को एक अद्भुत एवं अलौकिक अनुभूति हु