नन्हीं कुल्फी एक्ज़ाम और शूटिंग के बीच कर रही हैं भागदौड़

कुल्फी कुमार बाजेवाला में कुल्फी कुमार की भूमिका निभा रहीं, आकृति शर्मा अपने एक्ज़ाम और शूटिंग शेड्यूल के बीच काफी दौड़भाग करती नज़र आ रही हैं।
सात साल की आकृति हर दिन सुबह चेहरे पर एक  प्यारीसी मुस्कान और दिमाग में एक्ज़ाम का तनाव लिये 8 घंटे की लंबी शूटिंग करने पहुंचती हैं। इसके बावजूद हर दिन अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस देती हैं। आकृति शर्मा (कुल्फी कुमार) ना केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि एक मेहनती स्टूडेंट भी है। ब्रेक के दौरान, वह अक्सर अपने बुक्स के साथ नजर आती हैं।
उनके ऑन स्क्रीनबाबा‘  विशाल आदित्य सिंह उनकी ट्यूशन लेते हुए भी नज़र आ जाते हैं। वह कई बार आकृति के पिता की तरह उनके टीचर बन जाते हैं और उन्हें बेटी की तरह पढ़ाते हैं