नयी दिल्ली, 24 नवंबर (वार्ता) साल के पहले ग्रैंड स्लैम-आस्ट्रेलियन ओपन के 2019 के संस्करण में बॉल किड्स बनने की चाह में शनिवार को यहां आरके खन्ना स्टेडियम में देश भर से आए 100 युवा टेनिस प्रशंसकों ने कठिन आॅडिशन प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
बॉल किड्स बनने की चाह में राजधानी पहुंचे 12 से 15 साल के बच्चों को हर साल जनवरी में मेलबोर्न में होने वाली इस प्रतिष्ठित टेनिस प्रतियोगिता के लिए जरूरी मानकों का प्रदर्शन करना पड़ा। इन मानकों में कोर्ट पर अपनी तेजी और तत्परता को प्रमुखता से दिखाना था।
इन बच्चों ने आॅडिशन के दौरान अपनी बॉल कलेक्टिंग और बॉल रोलिंग क्षमता का प्रदर्शन किया। साथ ही इन्हें यह भी दिखाना था कि ये मानसिक रूप से इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए तैयार हैं और इनके अंदर अदब भी भरपूर है। इन खिलाड़ियों को यह भी दिखाना था कि ब्रेक के दौरान ये खिलाड़ियों का किस तरह के ख्याल रख सकते हैं।
भारत की डेविस कप टीम के कप्तान महेश भूपति ने इन 100 प्रशंसकों (लड़के तथा लड़कियां) को गौर से देखा। इन 100 प्रशंसकों का चयन चार महानगरों में आयोजित ट्रॉयल के माध्यम से किया गया है। इनमें से 10 का चयन अंतिम रूप से आस्ट्रेलियन ओपन बॉल किड्स के रूप में चयन होगा और इसकी घोषणा अगले महीने होने वाले संवाददाता सम्मेलन में किया जाएगा।
साल के पहले ग्रैंड स्लैम के बहुत पुराने सहयोगी किया मोटर्स ने भारत में पहली बार आस्ट्रेलियन ओपन बॉल किड़्स प्रोग्राम लांच किया है। इससे युवा भारतीयों को अपने चहेते खिलाड़ियों को करीब से खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा।