रायपुर 05 दिसम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा को लोकतंत्र पर भरोसा नही है वह सत्ता के लिए किसी भी स्तर पर जा सकती हैं।
श्री बघेल आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते कहा कि भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते है। यह लोग दंगा भी करा सकते हैं। हत्या भी करा सकते हैं। झीरम घाटी इसी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई। रिंकू खनूजा की हत्या यही हुई। ये कुछ भी कर सकते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन राज्य के अधिकारी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह के रोड शो को लेकर हमने शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं उल्टा मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। कहा कि कुछ अधिकारी सरकार के इशारों पर कार्रवाई कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग से मांग की है वीपीपैट के जरिये मतगणना की जानी चाहिए। जनसंपर्क विभाग से मिल रहे आकंड़े और निर्वाचन आयोग के आकंडों में अंतर है यह अंतर 47 हजार मतों का है। उन्होंने सवाल किया कि मतदाताओं ने मतदान कर लिया तो अंतिम आकंड़ा देने में आयोग को दिक्कत क्यों है। उन्होंने स्ट्रांग रूम में एक्स्ट्रा इवीएम रखे जाने की बात कहते हुए कहा कि मतदान केंद्रों तक कॉउटिंग हाल में इवीएम ले जाने के दौरान मशीन बदलने की आशंका बनी हुई।
अंकित नाग
वार्ता