चेन्नई, 07 दिसम्बर (वार्ता) गत चैम्पियन चेन्नइयन एफसी का हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में सफर असमय ही समाप्त हो गया है।
चेन्नई को मुम्बई सिटी एफसी ने अपने घर में 2-0 से हराते हुए आईएसएल के पांचवें सीजन के बाहर कर दिया। इस टीम को 11 मैचों में आठवीं हार मिली। बीते सीजन में जिन लोगों ने चेन्नई के खेल पर गौर किया था, उनके लिए यह काफी चौंकाने वाला परिणाम है। इस टीम के लिए तो अब प्लेआॅफ में जगह बनाना नामुमकिन हो गया है।
चेन्नई की टीम के मात्र पांच अंक हैं और चमत्कार करते हुए यह अपने बाकी के सात मैच जीत भी जाती है तो उसके कुल 26 अंक होंगे जो उसे प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे।बीते सीजन में चौथे स्थान पर रही टीम ने 30 अंकों के साथ प्लेआॅफ के लिए क्वालीफाई किया था और इस लिहाज से चेन्नई के लिए इस सीजन में उम्मीदें नहीं बची हैं।
चेन्नई के कोच जॉन ग्रेगरी ने कहा, “मैं क्लब से जुड़े सभी लोगों के लिए काफी निराश हूं। मैं दबाव से अधिक आहत और निराश हूं। इस साल सितम्बर से पहले के 12 महीने मेरे लिए शानदार रहे थे लेकिन अब सबकुछ बदल गया है। काम के साथ ऐसा होता है।”
इस साल इस टीम ने सम्मिलित रूप से खराब प्रदर्शन किया है और बीते साल खिताब जीतने वाली टीम की परछाई भी नजर नहीं आयी। इस साल चेन्नई ने 21 गोल खाए हैं और यह इसके स्टार खिलाड़ियों के खराब फार्म का प्रतीक है। इन स्टार खिलाड़ियों में जेजे लालपेखलुवा ने सबसे अधिक निराश किया है।
चेन्नई के लिए अब आगे की उम्मीद कांटिनेंटल क्लब इवेंट-एएफसी कप है। चेन्नई ने बीते साल खिताब जीतते हुए एशिया के कांटिनेंटल क्लब इवेंट-एएफसी कप में खेलने का अधिकार हासिल किया था और अब इस प्रतियोगिता में अच्छा करने की उम्मीद और प्रेरणा के साथ यह टीम अपने बाकी के मैच जीतकर अपना मनोबल ऊंचा करना चाहेगी।