रोडीज 16 ने असल जिंदगी के हीरोज को आमंत्रित किया

                                                                      

15 बेमिसाल सीजन के बाद, एमटीवी रोडीज रियल हीरोज ने अपने 16 वें एडिशन में एडवेंचर-रियलिटी का स्‍तर बढ़ा दिया है। यह शो भारतीय युवाओं के लिए “रोमांच” के अर्थ को पुनर्परिभाषित करता है। इस शो में साहस, सम्‍मान और बहादुरी की असली कहानियों को दिखाया जायेगा और इस सीजन के माध्‍यम से साहसिकता के इस कारनामे को सम्‍मान दिया जायेगा।

जिंदगी में हम सभी कभी न कभी असली जिंदगी के हीरोज को देखते हैं , फिर चाहे वह मित्रवत पड़ोसी हो जोकि किसी जरूरतमंद की मदद करने के लिए सारी हदों को पार कर जाता है अथवा कोई दोस्‍त जो किसी निराश इंसान को मदद करने के लिए हर संभव मदद करता है। दयालुता के यह कार्य अथवा साहस एवं निस्‍वार्थता के यह बेमिसाल कारनामे हीरोज को औरों से जुदा करते हैं। पहली बार, रोडीज ने इस तरह के असली जिंदगी के हीरोज के लिए अपने द्वार खोले हैं और इन हीरोज को असाधारण यात्रा के लिए सीधे प्रवेश दिया जा रहा है।