(नई दिल्ली) सीआईडी के निर्माता-निर्देशक बृजेन्द्र बने एफटीआईआई के नए अध्यक्ष

नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर द्वारा फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली पड़ा था। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोनी टीवी के हिट शो सीआईडी के निर्माता-निर्देशक बृजेन्द्र पाल सिंह को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। बृजेन्द्र पाल सिंह टीवी की दुनिया के नामी प्रोड्यूसर माने जाते हैं। एफटीआईआई ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। बृजेन्द्र संस्थान से काफी समय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इसी संस्थान से सिनेमेट्रोग्राफी में स्पेशलाइजेशन किया है। इसके अलावा वह एफटीआईआई की गवर्निंग काउंसिल के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। बृजेन्द्र क्राइम सीरीज सीआईडी के लिए जाने जाते हैं। सोनी टीवी के क्राइम शो सीआईडी ने हाल ही में 21 साल पूरे किए थे। सन 2004 में सीआईडी ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज कराया।
फायरवर्क्स प्रोडक्शंस उनकी कंपनी है। वह देहरादून से हैं और उन्होंने एफटीआईआई से ही पढ़ाई भी की है। सिंह ने फिल्म सिनेमेटोग्राफी में स्पेशलाइजेसन किया है। उन्होंने अपना कैरियर 1973 में दूरदर्शन से बतौर न्यूज कैमरामैन शुरू किया था। बृजेन्द्र ने दूरदर्शन के लिए मर्डर मिस्ट्री फिल्म सिर्फ चार दिन बनाई थी। उन्होंने 2010 में भारत की पहली साइलेंट कॉमेडी गुटर गू निर्मित की थी। उल्लेखनीय है कि एफटीआईआई के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र चौहान के हटाए जाने के बाद इस पद पर प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर की नियुक्ति की गई थी। खेर ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस्तीफे की वजह अपना व्यस्त कार्यक्रम और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स बताई थी।
अनिरुद्ध, ईएमएस, 14 दिसंबर 2018