पेट्रोल और डीजल के दामों में ‎‎फिर हुई कटौती

– दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 18 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता
नई ‎दिल्ली । पेट्रोल और डीजल में कटौती का ‎सिल‎सिला सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को पेट्रोल के दाम में औसतन 21 पैसे प्रति लीटर की गिरावट हुई तो वहीं डीजल के दामों में औसतन 19 पैसे की कटौती देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो तेल के दामों में ये गिरावट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के उत्पादन और कम हुई कीमत के कारण है। वहीं ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साले यानी 2019 में पेट्रोल-डीजल के दामों बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है क्योंकि 1 जनवरी 2019 से क्रूड आयल प्रोडक्शन में भारी कटौती हो सकती है। दिल्ली में आज पेट्रोल दाम में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई जिसके बाद आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम घटकर 69.86 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में भी 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद आज पेट्रोल के दाम 71.96 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।
मुंबई में भी 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद आज पेट्रोल के दाम घटकर 75.48 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में भी 22 पैसे प्रति लीटर की गिरावट के साथ पेट्रोल के दाम 72.48 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में आज डीजल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली जिसके बाद आज डीजल के दाम 63.83 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में 18 पैसे की कटौती के बाद 65.59 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की गिरावट के साथ 67.38 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में डीजल के दाम 19 पैसे प्रति लीटर की गिरावट के बाद 66.79 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
सतीश मोरे/24‎दिसंबर