श्रीनगर 18 नवंबरा (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के हड़ताल के कारण शनिवार को स्थगित की गई ट्रेन सेवा रविवार को बहाल हो गई।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता से कहा,“हमने घाटी में ट्रेन सेवा शुरू कर दी है।”
उन्होंने बताया कि उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामूला मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन रविवार सुबह से शुरू हो गया। इसी तरह दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू के बनिहाल जाने वाले ट्रेनें भी चलने लगी हैं।
गौरतलब है कि अलगाववादियों की हड़ताल को देखते हुए सुरक्षा कारणों से शनिवार को ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गई थी।
उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन स्थानीय प्रशासन की सलाह पर काम कर रहा है, क्योंकि वे लोग रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रहे हैं।
रमेश, संतोष
वार्ता