विधानसभा निर्वाचन 2018
भोपाल ( ईएमएस)। कलेक्टर एवँ जिला निवार्चन अधिकारी डॉ. सुदाम खाड़े के निर्देश आज सुबह भोपाल आबकारी की टीम ने शहर की एक विदेशी और एक देशी शराब दुकान को सील किया है। सहायक आयुक्त मनीष खरे की टीम ने विदेशी शराब दुकान त्रिलंगा को देर रात्रि में गश्त के दौरान खुला पाया था वहीं देशी शराब दुकान की बिक्री में अप्रत्याशित और सन्देहास्पद व्रद्धि के चलते कार्यवाही कर सील किया गया । आबकारी अधिकारी पौ फटने के साथ ही दुकानों पर पहुंच गए थे । वहां टीम ने आवश्यक जांच कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की । श्री खरे ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान शराब को लेकर उनकी टीम काफी सजग है फिर चाहे वह लायसेंसी दुकान हो या अवैध शराब का मामला किसी को भी बख्शा नही जाएगा । देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान त्रिलंगा गुलमोहर दुकाने मतदान के एक दिन बाद 29 नवम्बर को खुलेगी, इस दौरान लायसेंसी दिलीप शिवहरे को बंद दुकान होने पर भी लायसेंस फ़ीस जमा करवाना हैं, जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार प्रतिदिन शराब दुकानों की चेकिंग की जा रही है और अवैध शराब को प्रतिबन्धित करने के लिए आबकारी टीम लगातार छापामार कार्यवाही कर रही है ।
धर्मेन्द्र 24 नवम्बर 2018