मलाला यूसफजई को मिलेगा हार्वर्ड पुरस्कार

इस्लामाबाद, 06 दिसंबर (वार्ता) नोबेल पुरस्कार से सम्मानित पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता मलाला युसूफजई को अमेरिका का हार्वर्ड विश्वविद्यालय लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित करेगा।
पाकिस्तान के समाचार पत्र द डॉन के अनुसार हार्वर्ड के केनेडी स्कूल ने बताया कि मलाला को गुरुवार को वर्ष 2018 का ग्लीट्समैन पुरस्कार दिया जाएगा। वर्ष 2014 में मलाला सबसे कम आयु में नोबेल पुरस्कार हासिल करने वाली शख्स बन गयी। उन्हें सभी बच्चों को स्कूली शिक्षा मुहैया कराने के लिए वैश्विक स्तर पर किये गये सहयोग के वास्ते यह पुरस्कार दिया गया था।
आतंकवादी संगठन तालिबान ने किशोरावस्था में ही मलाला की हत्या करने का प्रयास किया था। उनके सिर में गाेली लगी थी और उन्हें काफी लंबे समय तक इलाज कराना पड़ा। इसके बाद मलाला ने अपने कार्य को आगे बढ़ाने के लिए गैर-लाभकारी मलाला फंड की स्थापना की।
हार्वर्ड अधिकारियों का कहना है कि मलाला की कहानी ने लड़के-लड़कियों की एक पूरी पीढ़ी को उनके पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित किया है। इक्कीस वर्षीय मलाला फिलहाल ब्रिटेन में आॅक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की छात्रा हैं।
दिनेश, यामिनी
वार्ता