भोपाल, 15 दिसंबर (वार्ता) पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बाद सर्द हवाओं के बढ़ते प्रभाव के चलते मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ गयी। अधिकतर स्थानों पर रात्रि का पारा पांच डिग्री से आठ डिग्री के बीच बना रहा। पर्यटन स्थल खजुराहो और दतिया में पारा पांच डिग्री पर पहुंच गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार उत्तर की ओर से आ रही लगातार सर्द हवाओं के चलते प्रदेश के अनेक स्थानों पर ठंड का प्रभाव रहा। प्रदेश के उत्तर एवं उत्तर पूर्वी हिस्सों में इसका प्रभाव सबसे ज्यादा देखा गया। यहां अधिकांश स्थानों पर पारा पांच से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहने से ठिठुरन बढ़ गयी। इस बीच खजुराहो और दतिया सबसे ठंडे नगर रहे, जहां रात्रि का पारा पांच डिग्री पर पहुंच गया। झाबुआ में शीतलहर के चलते ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।
विभाग की माने से आगामी कुछ दिनों तक अभी ठंड के तेवर इसी तरह से बरकरार रह सकते हैं। वहीं उत्तर हिस्सों के ग्वालियर, टीकमगढ, छतरपुर के साथ ही उत्तर पूर्वी क्षेत्र के सतना और रीवा में आगामी चौबीस घंटों के दौरान कोहरा पड़ने की संभावना जताई जा रही है, जिससे इन क्षेत्रों में ठंड के तेवर और तीखे हो सकते हैं।
राजधानी भोपाल तथा अासपास के क्षेत्र में पिछले दो दिनों से ठंड ने अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। आने कुछ दिनों में यहां ठंड आैर बढ़ सकती है। वहीं बढ़ती ठंड के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन द्वारा राजधानी के रैन बसेरों, बस स्टैंण्ड, रेलवे स्टेशन के अलावा अनेक स्थानाें पर अलाव की व्यवस्था की गयी है।
बघेल
वार्ता