भाजपा ने देश के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं दीं-मलिक

जालंधर 23 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई हैं।
श्री मलिक ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी तीन जनवरी को गुरदासपुर में अकाली दल और भाजपा की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा की उपलव्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार ने देश को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए कर प्रणाली को सरल करते हुए वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली शुरू की है जिससे जनसाधारण के साथ साथ उद्योग जगत को काफी फायदा हुआ है।
श्री मलिक ने कहा कि कई वस्तुओं पर जीएसटी के स्लैब को कम किया है तथा इसके अलावा श्री दरबार साहिब के लंगर सहित सभी धार्मिक लंगरों को जीएसटी मुक्त कर दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस सरकार ने जीएसटी को सात वर्षों तक लटकाए रखा। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय की 70 वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा करतारपुरर साहिब के लिए कोरिडोर बनाने को मंजूरी दी गई है।
श्री मलिक ने कहा कि उद्योगपतियों को एक घंटे में एक करोड़ रूपये तक का कर्ज दिया जा रहा है तथा इसके ब्याज पर दो प्रतिशत की राहत दी जा रही है। स्टार्टअप योजना के तहत नये उद्योग लगाने के लिए दस लाख रूपये तक का कर्ज दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मुद्राकोष और मेक इन इंडिया योजनाएं शुरू की।
श्री मलिक ने 1984 के सिख दंगाें के मामले में सज्जन कुमार हो उम्र कैद की सजा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्यायालय के इस फैसले से कांग्रेस का सिख विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी हमेशा कहते आए हैं कि दंगो में कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा कि 34 वर्षों से मामला लटकता आ रहा था लेकिन केन्द्र में भाजपा की सरकार बनते ही श्री मोदी ने एसआईटी का गठन किया जिससे जांच में तेजी आई जिसके परिणाम स्वरूप मुख्य दोषी सज्जन कुमार को सजा हुई तथा अन्य मामलों पर भी फैसले आए। उन्होने कहा कि दंगों के सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए।
पंजाब सरकार पर बरसते हुए श्री मलिक ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण पंजाब का व्यापार खत्म हो रहा है। व्यापारियों को 600 करोड़ रूपये का वैट रिफंड नहीं किया जा रहा। उद्योगों को बिजली भी पहले से मंहगी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने पंजाब के विकास के लिए कई योजनाएं दी। केन्द्र सरकार ने फसलों के न्यूनतम मुल्य में दो गुणा वृद्धि की है तथा किसानों को खाद प्रचुर मात्रा में उपलव्ध है।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया, श्री के डी भंडारी, पूर्व मेयर एवं भाजपा महामंत्री राकेश राठौर सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।