- आपको काल भैरव रहस्य में रोल कैसे मिला?
मेरे पास प्रॉडक्शन हाउस से यह जानने के लिए फोन आया कि क्या मैं उपलब्ध हूँ और ये भूमिका निभा सकता हूँ। मेरे साई और एक था राजा एक थी रानी में राजा का मेरा किरदार खत्म होने वाला था। निर्माताओं ने मुझे वहाँ देखा और सोचा कि मैं इस किरदार के लिए फिट हूँ क्योंकि यह मेरे पिछले किरदारों से काफी समानता रखते हैं। और शायद इसलिए भी कि मैं बहुत रॉयल दिखता हूँ और यह किरदार शाही दिखने की माँग करता है। इन सभी फैक्टर्स ने मुझे यह रोल दिलाने में मेरी मदद की।
- अपने किरदार के बारे में कुछ बताइए।
मैं गौतम रोडे(वीरवर्धन) के बड़े भाई यशवर्धन का किरदार निभा रहा हूँ। कहानी के मुताबिक 150 साल से गांव अभिशापित है कि वहाँ के परिवार में पैदा हुआ हर उत्तराधिकारी 30 साल की उम्र से पहले मर जाएगा। अगली बारी मेरी है। यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि क्या होता है और शाप का रहस्य कैसे सुलझता है। यह एक बहुत सकारात्मक किरदार है। हर कोई उसे प्यार करता है। उसमें एक राजा होने के सभी गुण मौजूद हैं। इस चरित्र का बहुत शाही अंदाज है।
इंडियन टेलीविजन पर सीजन्स के काँसेप्ट को लेकर आपके क्या विचार हैं?
मुझे सीजन्स का काँसेप्ट पसंद है। मुझे याद है मैं यशराज के शोज का हिस्सा था जो सीजन्स बेस्ड था और अब तक मैं इसका हिस्सा हूँ। सीजन्स का काँसेप्ट निर्माताओं को नए विचारों के साथ प्रयोग करने में मदद करता है। साथ ही यह कलाकारों को विभिन्न तरह के नए किरदारों को निभाने का मौका भी उपलब्ध कराता है। डेली शोप्स के विपरीत जहाँ कहानी हर सप्ताह टीआरपी के अनुसार बदलती रहती है, सीजन्स बेस्ड शो की कहानी प्री-प्लांड होती है और यह शो और किरदार को बेहतर तरीके से समझने में बहुत मददगार होती है।
- क्या शो में आप अपनी पत्नी मेघा गुप्ता के साथ काम करना चाहेंगे ?
बिल्कुल, अगर मौका मिला तो निश्चित तौर पर करना चाहूँगा। हालाँकि शॉर्ट सीजन बेस्ड शो करना पसंद करूंगा क्योंकि हमारे बीच जितना प्यार है, मुझे नहीं लगता कि हम घर पर और काम पर भी 24 घंटे एक-दूसरे के साथ रह सकते हैं। हमने पहले कभी एक साथ काम नहीं किया है लेकिन एक शॉर्ट सीजन शो हमारे लिए काफी अच्छा रहेगा।
- गौतम रोडे के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा है ?
गौतम एक अच्छे इंसान हैं। मैंने पहले कभी उनके साथ काम नहीं किया है लेकिन उनका काम देखा है। काल भैरव रहस्य में मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है और हम अक्सर एक साथ मस्ती करते हैं। वह बेहद जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। उनके साथ काम करना दूसरों को भी सहज बना देता है और यह एक कलाकार की बहुत अच्छी खूबी है। इसके अलावा खुद को फिट रखने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। वह मुझसे भी फिटनेस टिप्स और सलाह शेयर
करते हैं।
- आपने टीन, कॉमेडी, रोमांस और क्राइम शो में काम किया है, अब मिस्ट्री कर रहे हैं, इन सब में आपका पसंदीदा जेनर कौन सा है?
किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल सवाल है। व्यक्तिगत रूप से मैं कॉमेडी पसंद करता हूँ। मैं लोगों को रूलाने के बजाय हँसाना पसंद करता हूँ। मिस्ट्री को लेकर भी मैं उत्साहित हूँ। एक मिस्ट्री शो बनाने में बहुत माइंड और रचनात्मकता की जरूरत होती है। इसलिए मेरा सबसे पसंदीदा जेनर कॉमेडी और मिस्ट्री है। ड्रामा मुझे सबसे कम पसंद है।
- असली जिंदगी में आप शाप में यकीन करते हैं ?
मैं अंधविश्वास में यकीन नहीं करता लेकिन जब सड़क पर बिल्ली रास्ता काट देती है तो कुछ न कुछ खयाल हमारे दिमाग में आते हैं। लेकिन मैं अंधविश्वास या श्रापों में विश्वास नहीं करता। हम सभी को ऐसा ही करना चाहिए।
- आपकी टीवी इंडस्ट्री का सफर कैसा रहा है?
इंडस्ट्री में मुझे 14 साल हो गए हैं। वैंपायर से लेकर एक दुष्ट इंसान तक और एक थियेटर एक्टर तक यह एक सार्थक यात्रा रही है। लेकिन निश्चित तौर पर यह अभी पूरी नहीं हुई है। मैं सफर के बारे में नहीं सोचता हूँ और जिस तरह ये आती है उसको वैसे ही लेता हूँ। मुझे अभी अनेक तरह के किरदारों को निभाना है और जिन किरदारों को मैंने निभाया है उन सभी का आनंद लिया है। मैं बेहद खुश हूँ।
- क्या बॉलीवुड को लेकर कोई प्लान है?
मुझे लगता है कि सवाल ये होना चाहिए कि क्या बॉलीवुड के पास मेरे लिए कोई प्लान है। बॉलीवुड हमेशा मेरे प्लान में रहा है और मैं सही मौके का इंतजार कर रहा हूँ। मैं इसे भाग्य पर छोड़ता हूँ।
#मीटू को लेकर आपका क्या मानना है?
सोशल मीडिया की ताकत अपना असर दिखा रहा है। यह एक अच्छे नोट और एक अच्छे कारण के लिए शुरू हुआ था। लेकिन अब यह सिर्फ एक और हैशटैग ट्रेंड जैसा लगता है। हर कोई इस बैंडवैगन में शामिल होता लग रहा है जिसके परिणामस्वरूप हम इस मुद्दे की प्रामाणिकता खो रहे हैं। जो लाइमलाइट में वापस आना चाहते हैं यह उनके लिए प्रचार का माध्यम बन गया है।