मैं एक बेहद फैश्नेबल महिला का किरदार निभा रही हूं, जो काफी स्टालिश है और हमेशा अलग तरह का हेयरस्टाइल करती है। वह भारी-भरकम ज्वैलरी पहनती और खूब सारा मेकअप लगाती है। उसके कपड़े काफी भड़कीले हैं। एक परफेक्ट दामाद वह होता है जो अपने ससुरालवालों की इज्जत करे, हमारी बेटी का अच्छी तरह ख्याल रखे, साथ ही उसे जितना बिगाड़ सके बिगाड़ें और हां उसे प्यार करे।
मैंने काफी समय से टीवी शो नहीं किया था। मैं सीरियल करने के लिये इस तरह तैयार नहीं थी, लेकिन मुझे यह भूमिका बहुत पसंद आई, इसलिये मैंने हामी भर दी।
शो में रूमी हमारी सबसे प्यारी पोती है, हमारा एक पोता भी है, जोकि बहुत ही समझदार है। रूमी बहुत ही नेकदिल और मेहनती लड़की है। उसके पिता उसे बहुत प्यार करते हैं।