कोई भी कलाकार किसी शो के लिए साइन करने से पहले या ऑन–स्क्रीन किरदार को हां बोलने से पहले कई पहलुओं पर विचार करता है। इसी तरह, प्रसिद्ध टीवी कलाकार छवि पांडेय के पास भी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आने वाले शो लेडीज स्पेशल में प्रार्थना कश्यप का किरदार स्वीकार करने के लिए पर्याप्त कारण हैं। छवि पांडेय की अंदरुनी इच्छा रही है कि वह टेलीविजन पर अलग-अलग किरदार निभाए और ‘लेडीज स्पेशल’ में उन्हें वह मौका मिला है। उनका ऑन-स्क्रीन किरदार प्रार्थना कश्यप एक मेहनती निःस्वार्थ लड़की का है जो अपने परिवार के लिए कमाई का एकमात्र जरिया होने के साथ ही बकवास में नहीं पड़ती।