अब तक 1800 से भी अधिक प्रोजेक्ट पूरे कर चुका मेकमायहॉउस के इस प्लेटफॉर्म पर 3000 से अधिक का कस्टमर बेस है और वित्तीय वर्ष 2017-18 में इसने 1.5 करोड़ से अधिक का शानदार व्यवसाय अर्जित किया है
इंदौर आधारित मेकमायहाउस डॉट कॉम एक ऑनलाइन आर्किटैक्चरल सेवा प्रदान करने वाला प्लेटफॉर्म है जो आर्किटेक्ट्स तथा इस क्षेत्र से संबंधित प्रोफेशनल्स को सीधे उन प्रोजेक्ट मालिकों से जोड़ने में सहायता करता है जो अपने घरों को ऑफिस का निर्माण करने या उनका रिनोवेशन करने की योजना बना रहे हैं. यह स्टार्टअप, नए निर्माण की योजना बना रहे विभिन्न प्रोजेक्ट मालिकों को देशभर के आर्किटेक्ट्स/इंटीरियर डिजाइनर्स की विस्तृत डायरेक्ट्री उपलब्ध करवाता है. साथ ही प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जरूरतों को इस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने की सुविधा भी देता है और उन जरूरतों के लिए तुरंत विशेषज्ञों की त्वरित प्रतिक्रिया भी उपलब्ध करवाता है. 2016 में श्री हुसैन जौहर तथा श्री मुस्तफा जौहर द्वारा स्थापित मेकमायहाउस डॉट कॉम आपके सपनों के घर या दफ्तर की कल्पना को सच में बदलने के लिए काम करता है.
भारत में कंस्ट्रक्शन उद्योग बहुत असंगठित है जिसके साथ ईंट और चूना-गारा बहुत महत्वपूर्ण तौर पर जुड़ा हुआ है. ऐसे में किसी व्यक्ति के लिए अपने घर या दफ्तर के निर्माण या रिनोवेशन के छोटे या बड़े काम के लिए सही डिजाइनर या कॉन्ट्रैक्टर को ढूंढना बहुत झंझट का काम है जिसमें बहुत सारा समय भी खत्म हो जाता है. वहीं इस क्षेत्र में सेवाएं देने वाले लोग यानी डिजाइनर्स/कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए नया काम पाना मुश्किल होता है क्योंकि अधिकांश काम पुराने कस्टर्मर्स द्वारा प्राप्त माउथ पब्लिसिटी के आधार पर लोगों को मिलता है. ये दोनों वे समस्याएं हैं जिनका हल मेकमायहॉउस उपलब्ध करवा रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर विस्तृत पैमाने पर 1000 से भी अधिक क्रिएटिव डिजाइंस, फ्लोर प्लान्स, 3डी/2डी इलेवेशन डिजाइंस, व्यावसायिक बिल्डिंगों, होटलों, रो हाउसेस तथा अपार्टमेंट्स की तमाम श्रेणियों में उपलब्ध स्ट्रक्चरल तथा वर्किंग डिजाइंस, आदि उपलब्ध हैं. प्रोजेक्ट मालिक इनमें से अपनी पसंद की योजना को तुरंत चुन सकते हैं और बिना समय बरबाद किये निर्माण कार्य को प्रारम्भ कर सकते हैं. इसके साथ ही यह प्लेटफॉर्म कस्टमाइज़्ड डिजाइन प्लान्स की भी पेशकश करता है जिसे विशेषज्ञ आर्किटेक्ट्स तथा डिजाइनर्स की एक टीम द्वारा 5 स्तरीय डिजाइन चेक के साथ समय पर पूरा किया जाता है.
आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिजाइनरों के लिए यह प्लेटफॉर्म किसी भी जगह पर काम करने की स्वतंत्रता, अपने काम को चुनकर उससे धन अर्जित करने का अवसर भी उपलब्ध करवाता है. यह आर्किटेक्ट्स तथा डिजाइनरों को इस क्षेत्र के नए ट्रेंड्स, प्रोडक्ट्स तथा सामग्री को जानने में भी सहायता करता है और उनकी व्यवसायिक बढ़ोत्तरी को गति देता है.
यह प्लेटफॉर्म अब तक 1800 से भी अधिक प्रोजेक्ट पूरे कर चुका है, इसके पास 3000 से अधिक का कस्टमर बेस है और वित्तीय वर्ष 2017-18 में इसने 1.5 करोड़ से अधिक का शानदार व्यवसाय अर्जित किया है.
पनी इस सफल यात्रा के बारे में बात करते हुए, श्री हुसैन जौहर, फाउंडर तथा क्रिएटिव हेड, मेकमायहॉउस डॉट कॉम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ने कहा-‘डिजाइनिंग के लिए हमारे जूनून तथा वर्तमान में इस क्षेत्र की कमियों के साथ ही एक बड़े बाज़ार की जरूरतों ने हमें मेकमायहाउस डॉट कॉम की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया। सन 2015 तक अपेक्षित करीब 11 मिलियन से भी अधिक घरों के निर्माण और मॉड्यूलर किचन, सेनेटरी वेयर, लैड लाइटिंग तथा फर्नीचर जैसे सेग्मेंट्स में तेजी से बढ़ते इंटीरियर मार्केट के हिसाब से आर्किटैक्ट, इंटीरियर डिजाइनर्स तथा सिविल कंस्ट्रक्टर्स जैसे इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं. मेकमायहाउस और इसकी केवल ऑनलाइन अप्रोच के साथ, हम इन प्रोफेशनल्स को देशभर में नाम और दाम दोनों कमाने में मदद करने का जरिया बन रहे हैं. दूसरी ओर इसी प्लेटफॉर्म की मदद से प्रोजेक्ट मालिक अपने घरों या दफ्तरों का निर्माण या रिनोवेशन प्रभावी तरीके से और किफायती दरों पर करवा सकते हैं. इस तरह यह सभी के लिए फायदे का सौदा है और अपने इन तमाम प्रयासों के साथ हमें विश्वास है कि आने वाले 2 सालों में हम ऑनलाइन आर्किटैक्चरल सर्विसेस के सेगमेंट में अग्रणी नाम बनकर उभरेंगे।’
मेकमायहाउस डॉट कॉम की विस्तार की रणनीति में आगे बढ़ते हुए लोगों की संख्या में वृद्धि करते हुए राजस्व में बढ़ोत्तरी करना शामिल है. कम्पनी वित्तीय वर्ष 2018-19 में लोगों की संख्या में 100 प्रतिशत वृद्धि के साथ ईयर ओवर ईयर आधार पर 350 प्रतिशत सीएजीआर (कम्पाउंड एन्युअल ग्रोथ रेट) पर अपनी टॉपलाइन को बढ़ाने को पूरी तरह तैयार है.
अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें
https://www.Makemyhouse.com/