112वें नंबर की टीम जॉर्डन से कड़े संघर्ष में हारा भारत

अम्मान, 17 नवम्बर (वार्ता) भारत को विश्व रैंकिंग में 112वें नंबर की टीम जॉर्डन से अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मुकाबले में शनिवार को कड़े संघर्ष में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
फीफा रैंकिंग में 97वें नंबर की टीम भारत ने दो गोल से पिछड़ने के बाद गोल किया लेकिन उसे मैच में बराबरी का गोल नहीं मिल पाया। किंग अब्दुल्लाह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत को अपने सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर सुनील छेत्री की कमी खली जो टखने की चोट के कारण दो सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो चुके हैं।
मेजबान जॉर्डन के लिए आमेर शफी ने 25वें और एहसान हद्दाद ने 58वें मिनट में गोल किये जबकि भारत का एकमात्र गोल नीशू कुमार ने 61वें मिनट में किया।