148 कार्टन विदेशी शराब बरामद ,दो गिरफ्तार

गोपालगंज 19 नवंबर (वार्ता) बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर चेक पोस्ट से पुलिस ने कल रात 148 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जलालपुर चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक ट्रक की तलाशी ली गयी।
इस दौरान ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा 148 कार्टन में रखा 4950 बोतल हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब बेगूसराय ले जाया जा रहा था।
सूत्रों ने बताया कि ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनकी पहचान अनिल कुमार और पंकज कुमार के रूप में की गयी है। दोनो हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
प्रेम
वार्ता