विराट का तरीका प्रभावशाली:हिली

मेलबोर्न, 21 नवंबर (वार्ता) पूर्व दिग्गज आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ इयान हिली ने कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुये कहा है कि वह भारतीय खिलाड़ी के खेलने के तरीके से बहुत प्रभावित हैं जो सम्मानित ढंग से खेलना सीख रहे हैं।

भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के लंबे और चुनौतीपूर्ण दौरे पर है जिसकी शुरूआत ब्रिसबेन में ट्वंटी 20 मैच से हुई है। लेकिन सभी की निगाहें 6 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ पर लगी हैं जिसमें जीत दर्ज करना भारत के लिये बड़ी चुनौती है जिसे आस्ट्रेलिया की ज़मीन पर पहली टेस्ट सीरीज़ जीत की तलाश है।
हिली ने कहा,“ मुझे विराट के खेलने का तरीका बहुत पसंद है। वह समय के साथ बहुत परिपक्व हुये हैं और वह सम्मान के लिये खेलना सीख रहे हैं।” भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ हमेशा ही विवादों में घिरी रहती है जिसमें स्लेजिंग के कारण खिलाड़ियों के बीच कहासुनी आम है। वर्ष 2017 में हुई टेस्ट सीरीज़ में भी भारतीय खिलाड़ियों का विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से मैदान पर काफी झगड़ा हुआ था।
हालांकि मौजूदा सीरीज़ को लेकर विराट ने साफ किया है कि उनकी टीम स्लेजिंग की शुरूआत नहीं करेगी लेकिन आस्ट्रेलिया ने ऐसा किया तो वे जवाब देने में पीछे नहीं हटेंगे। हिली ने माना कि विराट की आक्रामकता स्थिति के हिसाब से है लेकिन यह भी साफ है कि भारतीय कप्तान आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छी भावना नहीं रखते हैं।
पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा,“ पिछली सीरीज़ से अब तक विराट ने काफी सम्मानजनक खेला है और वह खेल भावना का सम्मान करते हैं। वह मैदान पर पहले से अधिक संयम बरतते हैं और एक महान खिलाड़ी का व्यवहार ऐसा होना चाहिये। वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से हैं और समय के साथ उनमें काफी सुधार हुआ है।”
अपने खिलाड़ियों की स्लेजिंग को लेकर उन्होंने कहा,“ मुझे लगता है कि स्पर्धात्मक होना चाहिये लेकिन जुबान से खुद पर संयम रखना जरूरी है और व्यक्तिगत टिप्पणियों से बचना चाहिये। बेहतर होगा कि हमारे खिलाड़ी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करें।”