सबरीमला में निषेधाज्ञा सोमवार तक बढ़ी

सबरीमला, 23 नवंबर (वार्ता) केरल में सबरीमला के पम्बा, इलावुंकल, निलाक्कल और सन्निदानम में निषेधाज्ञा सोमवार तक के लिए बढ़ा दी गयी है।

पत्तनमत्तिट्टा के जिलाधिकारी पी बी नूह ने पुलिस अधीक्षक टी नारायणन और अन्य संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार रात निषेधाज्ञा की अवधि बढ़ा दी। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर से प्रभावी निषेधाज्ञा 26 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गयी है। उन्होंने कहा कि ‘समूहों’ और ‘अयप्पा मंत्रोच्चारण’ कर आने वाले श्रद्धालुआें पर कोई पाबंदी नहीं है। कई लोगों की शिकायत और इसे वापस लेने की मांग के बावजूद जिलाधिकारी ने निषेधाज्ञा बढ़ाई।
केरल उच्च न्यायालय ने भी सबरीमला में निषेधाज्ञा लगाने पर राज्य सरकार की आलोचना की थी।
नीरज, यामिनी
वार्ता