“विधानसभा निर्वाचन- 2018”
नरसिंहपुर ( ईएमएस)। विधानसभा निर्वाचन- 2018 के अंतर्गत जिले में विभिन्न स्तरों पर 4 हजार 460 अधिकारियों- कर्मचारियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जिला स्तरीय एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तरीय था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी। यह प्रशिक्षण सीईओ जिला पंचायत आरपी अहिरवार और विशेष रूप से मास्टर ट्रेनर डॉ. सीएस राजहंस एवं डॉ. मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में दिया गया। चुनाव की ड्यूटी में तैनात अधिकारियों- कर्मचारियों को 50 मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया।
मास्टर ट्रेनर डॉ. राजहंस ने बताया कि जिला और विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण में एकरूपता बनाये रखकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पूछे गये प्रश्नों और शंकाओं का समाधान किया गया। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नरसिंहपुर के विभिन्न कक्षों में प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण, ईवीएम हेण्डसऑन प्रशिक्षण और अन्य प्रशिक्षण दिये गये। जिले के चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा एवं गाडरवारा के 1012 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 1115 मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया, इसमें 10 प्रतिशत रिजर्व मतदान दल शामिल हैं। प्रत्येक मतदान दल में 4 मतदान कार्मिक शामिल हैं। इसके अलावा 290 माइक्रो आब्जर्वरों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. चंद्रशेखर राजहंस, डॉ. मनीष अग्रवाल, उमेश दुबे, डॉ. केएल साहू, डॉ. राजेश ठाकुर, डॉ. एसके उपरेलिया एवं अनूप शर्मा थे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोटेगांव के लिए मास्टर ट्रेनर आरके भांडे, डीएल कनेरया, स्वदेश दीक्षित, बीएस पटैल, नेतराम ठाकुर, बीडी कोष्टी, यशवंत पटैल, कैलाश पटैल, दयाराम पटैल, संदीप नेमा एवं संजीव नाहर ने प्रशिक्षण दिया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर के लिए मास्टर ट्रेनर आशीष दुबे, जाहिद खान, शैलेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र शर्मा, राजेश सोनी, रामनारायण कौरव, रमेश अग्रवाल, डॉ. मुकेश दुबे एवं संजय चौबे ने प्रशिक्षण दिया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तेंदूखेड़ा के लिए मास्टर ट्रेनर रजनीश जैन, मो. शमीम कुरैशी, जगदीश साहू, अशोक स्थापक, कमलेश अग्रवाल, मो. इकबाल कुरैशी, दर्शन सिंह जाटव, अनिल कुमार सोनी, अभय सोनी, भोपत सिंह पटैल एवं सीपी अग्रवाल ने प्रशिक्षण दिया।
विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा के लिए मास्टर ट्रेनर राजेश गुप्ता, राजेश बरसैया, प्रताप नारायण, सुशील शर्मा, एनपी साहू, जय मोहन शर्मा, संतोष श्रीवास, डीके पटैल, एसके मिश्रा, एके रघुवंशी, आरबी कौरव एवं डीके चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण दिया।
धर्मेन्द्र 24 नवम्बर 2018