मुंबई: साथी जूरी मेंबर अंजुम राजबाली (जूरी अध्यक्ष) और सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट प्रतियोगिता की जुही चतुर्वेदी के साथ आमिर खान ने प्रतियोगिता के पहले संस्करण के विजेताओं को 50 लाख रुपये के चेक सौंपे.
केरल के क्रिस्टो टोमी ने 25 लाख रुपये का पहला पुरस्कार जीता, जिनकी कहानी ‘फ्यूनरल’ को सभी जूरी सदस्यों की तरफ से सर्वसम्मति से चुना गया. दूसरा पुरस्कार ‘टू ब्राइड्स’ कहानी के लिए बिप्लब गोस्वामी ने जीता जबकि तीसरा पुरस्कार सत्यन के बोर्डोली द्वारा ‘हू विल मैरी थॉमस’ के लिए जीता गया. चौथा पुरस्कार राजदीप ने अपनी कहानी ‘इश्कलॉगी” ( समथिंग ग्रेटर दैन टेक्नोलॉजी) और पांचवां पुरस्कार सागर पांड्य ने अपनी कहानी ‘स्निपर’ के लिए जीता.पुरस्कार देने के दौरान आमिर ने कहा, “एक अच्छी स्क्रिप्ट के बिना, कभी भी अच्छी फिल्म नहीं बन सकती है. हमारे देश में कई अच्छे और योग्य लेखक हैं. हालांकि, उनमें से सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सही मंच या अवसर नहीं मिलता हैं.