नवादा 29 नवंबर (वार्ता) बिहार के नवादा जिले से एटीएम कार्ड का क्लोनिंग कर रूपए उड़ानेवाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफतार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गश्त कर रही पुलिस ने कल रात हिसुआ-राजगीर पथ पर एक्सिस बैंक के एटीएम के पास एक स्कार्पियों के साथ छह लोगों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पूछताछ के क्रम में एटीएम का क्लोनिंग कर रूपए गायब करने वाले गिरोह का पता चला। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान जिले के हिसुआ थाना के बगोदर निवासी धीरज कुमार, बिटटु कुमार, रजनीश कुमार, मनीष कुमार, बजरा निवासी चंदन कुमार और मुन्नी लाल के रूप में की गयी है। पुलिस ने उनके पास से लैपटॉप, एटीएम कार्ड रीडर, एटीएम कार्ड स्वैप मशीन, आठ मोबाइल फोन , 20 एटीएम कार्ड, दो ब्लैंक एटीएम कार्ड, 73 हजार रूपया नगद बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।