आज अहिल्या माता गौशाला पर स्व. रमेशजी के जन्मदिन पर जुटेंगे अग्रवाल-वैश्य समाजसेवी –

:: प्रेरणा दिवस पर गौसेवा, गौपूजन एवं पुष्पांजलि सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ::
इन्दौर (ईएमएस)। केसरबाग रोड़ स्थित अहिल्या माता गौशाला जीवदया मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में वरिष्ठ समाजसेवी ब्रम्हलीन रमेशचंद्र अग्रवाल की प्रेरणा से शहर के अग्रवाल, वैश्य समाज के बंधु तथा गौ भक्त संकल्प लेंगे कि सभी तरह के मांगलिक प्रसंगों पर आयोजित कार्यक्रमों में गौवंश के गोबर से निर्मित सामग्री का ही उपयोग स्वयं भी करेंगे और अपने स्तर पर आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। विशेष रूप से वैवाहिक कार्यक्रमों में सात फेरों के समय अग्नि की साक्षी के लिए भी गाय के गोबर से निर्मित ईंधन एवं कंडों का प्रयोग करने का संकल्प लिया जाएगा। अंतिम संस्कार में भी गाय के गोबर से तैयार कंडों के प्रयोग का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है।
स्व. अग्रवाल का जन्मदिन शुक्रवार 30 नवंबर को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाने का निश्चय किया गया है। केशरबाग रोड़ स्थित अहिल्यामाता गौशाला पर यह आयोजन अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति , वैश्य संगठनों एवं गौशाला प्रबंध समिति सहित विभिन्न संगठनों की मेजबानी में प्रातः 10 से 12 बजे तक गौसेवा, गौपूजन एवं पुष्पांजलि का विशेष कार्यक्रम रखा गया है। अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अरविंद बागड़ी, महामंत्री राजेश बंसल, गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, एवं सी.के. अग्रवाल तथा वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल ने बताया कि स्व. अग्रवाल ने पिछले कई वर्षों तक अहिल्या माता गौशाला एवं जीवदया मंडल ट्रस्ट को मार्गदर्शन प्रदान कर आम लोगों को गौवंश की सेवा से जोड़ने की अनेक अनूठी योजनाएं प्रारंभ करवाई हैं। उनका उद्देश्य यहीं रहा कि जिस गौवंश में हमारे शास्त्रों के अनुसार 33 करोड़ देवताओं का वास होता है, उनके आशीष प्रत्येक मांगलिक प्रसंग में लेने हेतु गौ भक्तों को प्रेरित करना चाहिए। उनके मार्गदर्शन मंे ही गौशाला प्रबंध समिति ने जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ, परिजनों की पुण्य स्मृति सहित सभी मांगलिक एवं परंपरागत कार्यक्रम गौवंश के सानिध्य में मनाने के लिए आम लोगों हेतु विभिन्न योजनाएं बनाई हैं।
शुक्रवार को स्व. अग्रवाल के जन्मदिन पर शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा सुबह 9.30 बजे अपने मार्गदर्शक स्व. अग्रवाल की स्मृति को अक्षुण्ण रखने एवं उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के उद्देश्य से उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह आयोजन केशरबाग रोड स्थित अहिल्या माता गौशाला पर रखा गया है। समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, दिनेश मित्तल, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, संजय बांकड़ां, किशोर गोयल सहित अनेक विशिष्ट अतिथि इस आयोजन में शामिल हो कर स्व. अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित करेंगे। शहर के वैश्य घटकों में माहेश्वरी, जैन, नीमा, खंडेलवाल, नागर चित्तौड़ा, विजयवर्गीय, पोरवाल, मेड़तवाल आदि समाजों के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर गौसेवा, गौपूजन में भाग लेंगे।