:: टीम में मध्यप्रदेश के 6 खिलाड़ी चयनित, ईश्वर सिंह चौहान टीम के कोच नियुक्त ::
इन्दौर (ईएमएस)। बीजिंग (चाइना) में आगामी 1 व 2 दिसंबर को आयोजित होने वाली वर्ल्ड योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाली इंडियन योगा स्पोर्ट्स टीम में मध्यप्रदेश की सोनिया कामिल, मानसी बागोरा, रोहित बाजपई, पार्थ अग्रवाल (इंदौर), यश्शव निम्बालकर व पूर्वी विजान (ग्वालियर) का चयन किया गया है। इंदौर की सोनिया कामिल को टीम की कप्तान व ईश्वर सिंह चौहान को कोच नियुक्त किया गया है। वर्ल्ड योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाली इंडियन योगा स्पोर्ट्स टीम 29 नवंबर को दिल्ली से चाइना के लिए रवाना होगी।
मध्यप्रदेश योगा एसोसिएशन के सचिव झम्मन सिंह चौहान ने बताया की आगरा (उ.प्र.) में अक्टूंबर माह में आयोजित हुई नेशनल योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप से चयनित संभवित खिलाड़ियों का कैंप आगरा (उ.प्र.) में 25 से 28 नवंबर तक आयोजित किया गया, जिसमें बीजिंग (चाइना) में 1 व 2 दिसंबर को आयोजित होने वर्ल्ड योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में इंडियन योगा स्पोर्ट्स टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले जूनियर व सीनियर बालक व बालिका वर्ग में 3-3 खिलाड़ी सहित 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
इंडियन योगा स्पोर्ट्स टीम की घोषणा ऑल इंडिया योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव डॉ. वी.पी. सिंह ने की जिसमें मध्यप्रदेश की सोनिया कामिल, मानसी बागोरा सीनियर बालिका व पूर्वी विजान जूनियर बालिका एवं रोहित बाजपई सीनियर बालक व पार्थ अग्रवाल, यश्शव निम्बालकर का चयन जूनियर बालक वर्ग में हुआ। मध्यप्रदेश की सोनिया कामिल टीम की कप्तान व ईश्वर सिंह चौहान को कोच नियुक्त किया गया है। टीम मैनेजर उत्तरप्रदेश के डॉ. वी.पी. सिंह होंगे।