डिजिटल इन्वॉइस डिस्काउंटिंग मार्केटप्लेस इनवॉइसमार्ट ने एनएलसी इंडिया लिमिटेड (पूर्व में नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) को सफलतापूर्वक अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल कर लिया है। एनएलसीआइएल कोयला मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत भारत सरकार का एक नवरत्न एन्टरप्राइज है। लिग्नाइट उत्पादन में इस पीएसयू की एक प्रमुख हिस्सेदारी है और देश में थर्मल पावर जेनरेशन की कुछ हिस्सेदारी है।
ट्रेड्स प्लेटफॉर्म पर पीएसयू को शामिल करने से 2000 से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) ट्रेड्स प्लेटफॉर्म इनवॉइसमार्ट पर आने में सक्षम होंगे और यह सुनिश्चित करता है कि उनकी इन्वॉइसेज का भुगतान अपलोड एवं अप्रूव होने के 48 घंटों के अंदर कर दिया जाता है।
एमएसएमई कैश फ्लो की जिस चुनौती का सामना कर रही हैं, उनका समाधान करने के लिये भारत सरकार ने कई कदम उठाये हैं और 500 करोड़ रूपये से अधिक की टर्नओवर वाली सभी कंपनियों को ट्रेड्स प्लेटफॉर्म पर लाना अनिवार्य बना दिया है।