उज्जैन (ईएमएस)। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देषानुसार निगम स्वास्थ्य अमले द्वारा गंदगी फैलाने, डस्टबीन का उपयोग नहीं करने तथा प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करने वाले व्यवसाईयों के विरूद्ध निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है। षुक्रवार को निगम अमले द्वारा देवास गेट बस स्टेण्ड क्षैत्र में का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होटल व्यवसाईयों द्वारा देवास गेट बस स्टैंड पर गंदगी करने व पॉलीथिन का उपयोग करते पाए जाने पर 6900/-अर्थदंड व 5 किलो पॉलीथिन जप्ती की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में स्वास्थ्य अधिकारी श्री पुरूषोत्तम दुबे ,स्वास्थ्य निरीक्षक श्री सोहन सिंह बघेल , श्री मुकेश भाटी , श्री अंकित झांझोट, श्री करण थनवार, श्री विनय लोट आदि उपस्थित रहे।