दिल्ली को वुशू में 8 स्वर्ण सहित 15 पदक

नयी दिल्ली, 03 दिसंबर (वार्ता) गत चैंपियन दिल्ली की वुशू टीम ने तमिलनाडु के इरोड में चल रही 17वीं जूनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये अब तक 8 स्वर्ण, 4 रजत अौर 3 कांस्य सहित 15 पदक जीत लिये है।
तमिलनाडु के इरोड स्थित केएसआर इंजीनियरिंग कॉलेज में 1 से 5 दिसंबर तक चलने वाली जूनियर वुशू चैंपियनशिप में दिल्ली के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। दिल्ली के साजन थापा ने 2 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक, सुष्मितर श्रेष्ठा ने 1 स्वर्ण, 1 रजत, पुनये श्रेष्ठा ने 1 स्वर्ण, 1 रजत पदक, रेज़िना तमांग ने 1 स्वर्ण, सुरोजित सरदार ने 1 स्वर्ण, अभिषेक महतो ने 1 स्वर्ण , आयुष थापा ने 1 स्वर्ण , 1 रजत ओर हृतिक बंसल ने 1 रजत 2 कांस्य जीते ।
चैंपियनशिप में रेजिना तमांग, सुरोजित सरदार, अभिषेक महतो की फिलहाल एक एक स्पर्धा बाकी है जिसमें उनसे पदक की उम्मीद है। पिछले जूनियर नेशनल में भी दिल्ली की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था ओर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया था। दिल्ली 17वीं जूनियर नेशनल में सर्वाधिक पदक जीत कर पहले स्थान और चल रही रही है।