पटना, 04 दिसंबर (वार्ता) बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार की प्रशासनिक असफलता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “ नीतीश जी की प्रशासनिक असफलता और तानाशाही के ख़िलाफ़ बीजेपी विधायक पटना में धरने पर बैठे है। अगर महागठबंधन में रहते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक ऐसा कर देते तो श्री श्री नैतिकतावादी चाचा की अंतरात्मा जागकर अबतक राजभवन में पहुंच चुकी होती। कुछ बोलिए चाचा जी। काहे चुप्पी खींचे है।”
एक अन्य ट्वीट में राजद नेता ने उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुशील कुमार मोदी पर तंज सकते हुए कहा, “ सांस-सांस में नीतीश भक्ति में लीन अफ़वाह मियां सुशील मोदी की भाजपा के विधायक उनके आका नीतीश कुमार की घोर प्रशासनिक विफलता के विरुद्ध धरने पर बैठे है, लेकिन उप मुख्यमंत्री है कि अपने पार्टी विधायकों की बजाय नैतिक पुरुष की भक्ति को तवज्जों दे रहे है। बहुते ही बढ़िया..ख़ुलासा मास्टर जी।”
सतीश उमेश
वार्ता