भोपाल, 05 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कांग्रेस पर आरोप तो लगा रहे हैं, लेकिन मतदान के दौरान और बाद में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में हुई गड़बड़ियों पर उन्होंने जवाब नहीं दिया।
श्री सिंह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि अगर लोकतंत्र और चुनाव की निष्पक्षता की इतनी चिंता हैं, तो वे 48 घंटे तक ईवीएम मशीनें जमा न होने, चार हजार से अधिक ईवीएम मशीनें मतदान के दौरान खराब होने पर आपत्ति चुनाव आयोग में क्यों नहीं दर्ज कराई। क्या एक प्रमुख राजनीतिक दल होने के नाते उनकी यह जवाबदारी नहीं है कि वह इस बदइंतजामी और चुनाव की निष्पक्षता पर उठने वाले सवालों पर चुनाव अयोग से कहते।
उन्होंने कहा कि खुरई में थाने में ईवीएम मिलने और पुलिस मुख्यालय की कैंटीन में पोस्टल बैलेट मिलने की घटना को वे नहीं मानते कि यह घटनाएं निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने का षडयंत्र है। उन्होंने कहा कि सरकार में रहने की जवाबदारी की बड़ी बातें की, मंत्रिमंडल की अनावश्यक बैठक की, लेकिन जनादेश की सबसे बड़ी प्रक्रिया के दौरान हो रही गड़बड़ी पर भाजपा मौन है।
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री की पत्रकार वार्ता पर भी निशाना साधा।
बघेल
वार्ता