उमरिया, 05 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे विधानसभा चुनाव परिणाम में स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर प्रदेश मे चौथी बार सरकार बनाएंगे।
श्री चौहान आज शाम अपनी पत्नी व दोनो बेंटो के साथ बांधवगढ़ नेशनल पार्क में तीन दिन के निजी प्रवास पर वायुयान से उमरिया पहुंचे। इस दौरान हवाई पट्टी पर पत्रकारों से बातें करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में संबल योजना, किसानों, महिलाओं और भांजे भांजियों को लिए खास तौर से जो योजनाए चलाई हैं, उससे जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और हम स्पस्ट बहुमत प्राप्त कर चौथी बार प्रदेश मे सरकार बनाने जा रहे है।
एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्रों को न जाने क्या हो गया है कि मेरा निजी प्रवास को षड़यंत्र बता रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार की हड़बड़ाहट में मतदान के पहले दिन से ही चिठ्ठी लिखने लगी और हार का ठीकरा कभी ईवीएम पर तो कभी डीएम पर फोड़ने लगी। चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है आज मीडिया की उपस्थिति और थ्री लेयर की सुरक्षा ब्यवस्था मे कोई भी गड़बड़ी होना संभव ही नहीं है, भाजपा की जीत देख कांग्रेस बौखला गयी है।
श्री चौहान आज से सात दिसंबर तक बांधवगढ के निजी प्रवास पर अपने परिवार के साथ रहेंगे। श्री चौहान के इस निजी प्रवास पर विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने विंध्य में भाजपा की हार मे षड्यंत्र कर हेराफेरी कराने का प्रयास बताया है और निर्वाचन आयोग से पैनी नजर रखने को कहा है।