इंदौर, ९ दिसंबर (ईएमएस)। रोज का कचरा रोज निपटाने में भी इंदौर नंबर वन बनता जा रहा है क्योंकि ट्रेचिंग ग्राउंड पर रोजाना हजार टन से ज्यादा कचरे का निपटारा हो रहा है।
सारा कचरा अभी तक ट्रेचिंग ग्राउंड पर डंप होता था। अब लगभग बारह-तेरह सौ टन कचरा का निपटारा रोज हो जाता है। ट्रेचिंग ग्राउंड पर खाद और मिथेन गैस बना रहे हैं। इस मामले में भी इंदौर नंबर वन हो गया है। आने वाले समय में आसपास के जिलों का कचरा भी यहां आएगा और उसका निपटारा होगा, क्योंकि कचरा निपटान प्लांट की क्षमता ज्यादा है।
(उमेश/अर्चना पारखी)