नई दिल्ली,वेलस्पन ग्रुप के प्रेसिडेंट बालकृष्ण गोयनका ने आज एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया का नेतृत्व करने की भूमिका संभाली।
गोयनका मोनेट इस्पात एंड एनर्जी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप जजोडिया के स्थान पर चुने गये हैं। उन्होंने एसोचैम की नई सोच के बारे में जानकारी दी और कहा कि “भारत की प्रगति को साकार करने में सरकार के साथ एसोचैम हमेशा एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है। इस साझेदारी को जारी रखने के लिए हमने उद्यमशीलता, डिजिटलाइजेशन, महिला सशक्तिकरण और स्थायित्व के 4 मजबूत स्तंभों के आधार पर ’4-SIGHTनामक एक दृष्टिकोण अपनाया है। हमारा दृष्टिकोण इन सभी क्षेत्रों में से प्रत्येक क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाला होगा ताकि हम उद्योग और सरकार के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।“