इंदौर  के यश शुक्ला ‘लैक्मे फैशन वीक’ में

इंदौर, 10 दिसम्बर 2018। इंदौर आईएनआईएफडी के स्टूडेंट यश शुक्ला के डिजाइन को  आईएनआईएफडी  लॉन्चपैड ‘लैक्मे फैशन वीक-2019’ के लिए चुना गया है। 4 दिसंबर 2018 को सूरत (गुजरात) में हुई एक प्रतियोगिता में इंदौर आईएनआईएफडी के इस स्टूडेंट को पहला नंबर मिला। दूसरे नंबर पर इंदौर आईएनआईएफडी की ही स्टूडेंट ईशा जैन रही। यश, फरवरी में मुंबई में होने वाले लैक्मे फैशन वीक में  आईएनआईएफडी  लॉन्चपैड में  अपना कलेक्शन लेकर जाएंगे।

सूरत में हुई इस प्रतियोगिता की चीफ गेस्ट शमिता शेट्टी थी। शो को अमन वर्मा ने होस्ट किया था। आईएमजी रिलायंस , लैक्मे फैशन वीक के हेड जसप्रीत चंडोक भी यहां शामिल हुए थे। सूरत में हुई इस प्रतियोगिता ‘लॉंचपेड’ को आईएमजी रिलायंस    ने आयोजित किया था। भारत के सभी आईएनआईएफडी सेंटर्स के कुल 22 स्टूडेंट्स यहां डिजाइन के साथ पहुंचे थे, जिसमें इंदौर पहले नंबर पर रहा।

यश शुक्ला ने अपने कलेक्शन ‘मेमोरीज’ को प्रेजेंट कर यह प्रतियोगिता जीती और भारत के सबसे नामी लैक्मे फैशन वीक में जाने का टिकट अपने नाम किया।

यश ने बताया कि उनका यह कलेक्शन उनके बचपन की यादों से जुड़ा है और उन्होंने उन यादों को ही अपने डिजाइन में उतारा है। यश ने कलेक्शन में प्योर कॉटन और प्योर खादी का इस्तेमाल किया है। उन्होंने अपने बचपन में खेली गई पेपर बोट और कागज के रॉकेट को कपड़ों पर उतारा है। यश बताते हैं कि यह उनकी उस वक्त की यादें हैं, जब स्मार्टफोन और वीडियो गेम नहीं हुआ करते थे। तब यही हमारे लिए सबकुछ हुआ करता था।इसी प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रही आईएनआईएफडी इंदौर की ईशा जैन ने कलेक्शन ‘इमोर्टल डेनिम’ को शोकेस किया। डेनिम कपड़े का इस्तेमाल करके ईशा ने अपने विचारों को कपड़ो पर उतारा है।

यश ने अपने डिजाइंस में हल्के और गहरे दोनों रंगो का बखूबी इस्तेमाल करते हुए स्कूल यूनिफॉर्म जैसा टच दिया है। एक डिजाइन में यश ने पोस्टकार्ड और पोस्टकार्ड डाले जाने वाले डिब्बे को बनाया है। ये क्रीम, सफेद, लाल और काले रंग का कॉम्बिनेशन है। दूसरे ड्रेस में यश ने हल्के भूरे रंग पर रंगबिरंगी कागज की नाव और रॉकेट बनाते हुए अपने बचपन की याद को ताजा किया है। ईशा ने अपने डेनिम कनेक्शन को उतारा है, जो सफेद काले और डार्क ब्लू कलर में है।