दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर कार्यशाला

इंदौर,देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी, एमवे इंडिया ने आज नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी), मध्य प्रदेश के लिए एक निवेशक शिक्षा वित्तीय नियोजन कार्यशाला का आयोजन किया । कार्यशाला में राज्य के 50 से अधिक दृष्टिहीन लोगों से सक्रिय भागीदारी नजर आई। सिक्योरिटीज एंड मार्केट रेगुलेटर- सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने अलग-अलग लोगों के बीच वित्तीय नियोजन और बचत पर जागरूकता पैदा करने के लिए इस अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया और इस प्रकार सिक्योरिटीज मार्केट में अपनी भागीदारी बढाई।

इस अनूठी पहल पर, रजत बनर्जी, नेशनल हेड, कॉरपोरेट अफेयर्स, एमवे इंडिया ने कहा, ‘‘हम 1996 से दृष्टिहीन लोगों के कल्याण की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं ।

सेबी का व्यापक जागरूकता कार्यक्रम कॉलेज के छात्रों से लेकर सरकारी कर्मचारियों, निजी क्षेत्र के कर्मचारियों, स्व-नियोजित, सेवानिवृत्त, महिलाओं आदि से शुरू होने वाले विभिन्न प्रतिभागियों पर लक्षित होता है। सेबी के पहले दृश्यमान कानून अधिकारी राहुल केलापुरे ने 3 घंटों की लंबी कार्यशाला आयोजित की, जिसमें वित्तीय सुरक्षा और योजना के आधार पर विवरण शामिल था, जो प्रतिभूति बाजार की मूल बातें हैं।

कार्यशाला पर टिप्पणी करते हुए, सेबी के कानूनी अधिकारी राहुल केलापुरे ने कहा, ‘‘कार्यशाला का उद्देश्य अलग-अलग प्रतिभागियों को प्रतिभूति बाजार में उपलब्ध निवेश के अवसरों के बारे में जागरूक करना और उन्हें सही प्रकार के ज्ञान से लेस करना है।

कार्यशाला के अनुभव पर टिप्पणी करते हुए संजय लोखंडे, डेवलपमेंट ऑफिसर, एनएबी, म.प्र. ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि भारतीय प्रतिभूति बाजार नियामक आयोग, सेबी विकलांग लोगों को शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है । इंदौर में हमारी कार्यशाला में एक बड़ी प्रतिक्रिया मिली और निवेश के लिए प्रतिभूति बाजार में उपलब्ध निवेश और अवसरों की मूल बातें समझने में काफी गहराई थी।