मुंबई (ईएमएस)। भारत के प्रमुख बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने कहा कि भगौड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण से लोन रिकवरी की प्रक्रिया तेज होगी। एसबीआई सहित 13 बैंकों के समूह से 9,000 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर भागे माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश हाल ही में ब्रिटेन की एक अदालत ने दिया। एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि यह लोन की अधिक रिकवरी संभव है। हमें समझना है कि संदेश यह है कि आप डिफॉल्ट करके देश से भाग नहीं सकते हैं। माल्या के प्रत्यर्पण से कर्जदाता और कर्जदार के रिश्तेदारों पर गहरा असर पड़ेगा। बैंक के प्रमुख ने कहा कि कर्जदाता और कर्जदार दोनों के लिए लोन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हमें देश में निवेश की जरूरत है। आपको बहुत सावधान रहना है कि उधार लिए गए पैसे का उद्देश्य क्या है। गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइंस के लिए हजारों करोड़ रुपए का कर्ज लेकर विजय माल्या मार्च 2016 में लंदन भाग गया था। हाल ही के दिनों में उसने बैंकों का 100 प्रतिशत मूल धन चुकाने के ऑफर की बात ट्विटर पर कही थी लेकिन एसबीआई मुख्य अधिकारी ने कहा कि उन्हें कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं मिला है।
सतीश मोरे/12दिसंबर
—