मुंबई (ईएमएस)। दुनिया के प्रमुख सर्च इंजन गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने डाटा चोरी एवं अन्य मुद्दों को लेकर अमरीकी सांसदों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने गूगल के सोशल नैटवर्किंग पोर्टल प्लस से लोगों की निजी जानकारियों के लीक होने पर कंपनी द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने अमरीकी सांसदों के उन सवालों का भी जवाब दिया जिसमें पूछा गया था क्या वह चीन के बाजार में फिर से प्रवेश के लिए वहां की सरकार की मांगों को मान सकती है। पिचाई संसद की न्यायिक समिति के समक्ष पेश हुए। इससे पहले उन्होंने अमरीकी चुनाव को प्रभावित करने में दूसरे देशों की सरकारों की भूमिका को लेकर बयान देने के लिए सीनेट की एक समिति के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था। अक्टूबर में गूगल ने अपनी सोशल मीडिया वैबसाइट प्लस को बंद करने का ऐलान किया था। कंपनी ने मार्च में इस वैबसाइट के जरिए लगभग पांच लाख लोगों की निजी सूचना के चोरी होने की बात सामने आने के बाद यह घोषणा की थी।
सतीश मोरे/12दिसंबर
—